नई दिल्ली: मॉनसून की पहली बारिश के बाद दिल्ली वालों को अब इस बात का डर सता रहा है कि अगली बारिश में दिल्ली की सड़कों पर निकला जा सकेगा या नहीं, खैर मौसम की बात करें तो सोमवार को दिन भर मौसम उमस वाला रहा. उमस भरी गर्मी ने लोगों को दिन भर परेशान किया. उमस से लोग बेहाल दिखे, हालांकि, बीच-बीच में तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिलती रही. हालांकि इस दौरान दिल्ली के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.
सोमवार को कैसा रहा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है.
मंगलवार-बुधवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार और बुधवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
बारिश के बाद सुधरी दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 153, गुरुग्राम में 115, गाजियाबाद में 98, ग्रेटर नोएडा में 115 और नोएडा में 90 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक 205 अंक AQI लेवल बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 135, श्री फोर्ट में 131, आरके पुरम 105, मथुरा रोड में 116, द्वारका सेक्टर 8 में 129, पटपड़गंज में 119, सोनिया विहार में 165, जहांगीरपुरी में 175, रोहिणी में 108, विवेक विहार में 105, नरेला में 129, ओखला फेस 2 में 104, वजीरपुर में 105, बवाना में 108, पूसा में 133, मुंडका में 180 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है, अलीपुर में 99, शादीपुर में 83, आईटीओ में 62, मंदिर मार्ग में 63, पंजाबी बाग में 94, लोधी रोड में 85, नॉर्थ केंपस डीयू में 85, आईजीआई एयरपोर्ट में 79, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 80, नेहरू नगर में 93, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 86, अशोक विहार में 78, नजफगढ़ में 53, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 89, श्री अरविंदो मार्ग में 99, दिलशाद गार्डन में 65,बुराड़ी क्रॉसिंग में 84 अंक में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-बारिश का कहरः छत पर खेल रहा था 6 साल का बच्चा, अचानक आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा; मलबे में दबकर मासूम की मौत
ये भी पढें-दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से अब तक 13 से ज्यादा की मौत, कहीं जलभराव तो कहीं करंट ने ली जान