नई दिल्ली: देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. चटक धूप की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में एक बार फिर से दिन के समय गर्मी बढ़ गई है. हालांकि रातें धीरे-धीरे ठंडी भी होने लगी है. दिल्ली एनसीआर में दिन के समय गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. जबकि रातें अब ठंडी होंगी और अगले एक सप्ताह के बाद दिल्ली एनसीआर में सर्दी दस्तक दे सकती है. वहीं महीने के आखिर तक अच्छी ठंड शुरू होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 91 से 40 प्रतिशत दर्ज हुआ.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान और न्यूनतम तापमान 28.76 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.73 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है और आसमान साफ रहेगा.
दिल्ली में कब दस्तक देगी ठंड?
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद सुबह-शाम को गुलाबी ठंड का अहसास शुरू होगा. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली में ठंड दस्तक दे सकती है. हालांकि अभी इसका असर दिन में नहीं दिखेगा. दिन में के समय अभी धूप की वजह से गर्मी बरकरार रहेगी.