नई दिल्ली: राजधानी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी के संकेत हैं. गुलाबी ठंड का असर लोगों पर दिखने लगा है. फिलहाल, रात में मौसम बहुत हद तक बदल चुका है. दिन के समय धूप होने से अभी थोड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.93 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 36.19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लगातार दिल्ली में बढ़ रहा है दिल्ली की आवो हवा खराब होती नजर आ रही है.
दिल्ली में गिरा तापमान: मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में गुरुवार आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार 18 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वह अगले दिन शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक AQI 267 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 170, गाजियाबाद में 251, ग्रेटर नोएडा 256, नोएडा में 224 अंक बना हुआ है.