दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आने वाली है कड़ाके की ठंड, गिर गया रात का पारा, हवा भी खराब

-दिल्ली में तेजी से गिर रहा रात का तापमान -मौसम बदलने के साथ हवा में प्रदूषण भी बढ़ा -कई इलाकों में AQI 300 तक पहुंचा

दिल्ली में जल्द ठंड का अहसास
दिल्ली में जल्द ठंड की एंट्री (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Oct 17, 2024, 10:24 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी के संकेत हैं. गुलाबी ठंड का असर लोगों पर दिखने लगा है. फिलहाल, रात में मौसम बहुत हद तक बदल चुका है. दिन के समय धूप होने से अभी थोड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.93 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 36.19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लगातार दिल्ली में बढ़ रहा है दिल्ली की आवो हवा खराब होती नजर आ रही है.

दिल्ली में गिरा तापमान: मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में गुरुवार आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार 18 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वह अगले दिन शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

दिल्ली में अगले 7 दिन का मौसम (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक AQI 267 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 170, गाजियाबाद में 251, ग्रेटर नोएडा 256, नोएडा में 224 अंक बना हुआ है.

दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति में (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 323, शादीपुर में 315, रोहिणी में 315, पटपड़गंज में 322, मुंडका में 370, जहांगीरपुरी में 343, द्वारका सेक्टर 8 में 339 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 261, अशोक विहार में 276, बवाना में 281, बुराड़ी क्रॉसिंग मे 273, चांदनी चौक में 240, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 227, DTU में 283 ,IGI एयरपोर्ट में 280, दिलशाद गार्डन में 202, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 218, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 231, नरेला में 281, नेहरू नगर में 266, नॉर्थ कैंपस डीयू में 242, एनएसआईटी द्वारका में 262, ओखला फेस 2 में 290, पंजाबी बाग में 289, पूसा में 214, आरके पुरम में 266, सिरी फोर्ट में 252, सोनिया विहार में 268, श्री अरविंदो मार्ग में 206, विवेक विहार में 285 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, तापमान में भी आई गिरावट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें-दिल्ली में दशहरा के बाद ठंड की दस्तक, 16 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Last Updated : Oct 17, 2024, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details