नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस बार मौसम भी होली के रंग में रंगने को तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के आसार है. बारिश होने की स्थिति में न्यनूतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग की मैंने तो दिल्ली में आज का तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 79 प्रतिशत तक रहेगा और 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फरीदाबाद में 21 डिग्री, गुरुग्राम में 21 डिग्री, गाजियाबाद में 21 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 30 डिग्री और नोएडा में 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 29 मार्च के दौरान तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. अधिकतम तापमान 33 से बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य से ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 16 से बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. इस दौरान दिल्ली के आसमान में आंशिक तौर पर बदल छाए रहेंगे.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 173 अंक दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में रविवार सुबह AQI 182, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 134, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 147 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के लोधी रोड में सबसे अधिक 331 अंक दर्ज किया गया है.