नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहने की संभावना है. इस दौरान हवाएं 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, फरीदाबाद में 23 डिग्री, गुरुग्राम में 22 डिग्री, गाजियाबाद में 22 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 20 डिग्री और नोएडा में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार एक अप्रैल को हल्की आंधी के साथ आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, 2 से 5 अप्रैल तक कभी आंशिक तो कभी घने बादल छाये रहेंगे.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 233 अंक दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 268, गुरुग्राम में 257, गाजियाबाद में 183, ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में 222 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के तीन इलाकों में सबसे ज्यादा हवा प्रदूषित है. आनंद विहार में 307, लोधी रोड में 325, एनएसआईटी द्वारका में 314 अंक दर्ज किया गया है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में शादीपुर में 280, डीटीयू में 210, आईटीओ में 204, सिरी फोर्ट में 213, आरके पुरम में 260, पंजाबी बाग में 238, आया नगर में 246, नॉर्थ कैंपस डीयू में 231, मथुरा मार्ग में 214, पूषा में 263, नेहरू नगर में 255, द्वारका सेक्टर 8 में 300, पटपड़गंज में 231, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 211, सोनिया विहार में 315, जहांगीर पुरी में 266, अशोक विहार में 247, रोहिणी में 227, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 222, नरेला में 208, ओखला फेस टू में 276, वजीरपुर में 270, बवाना में 246, बुराड़ी क्रॉसिंग में 204, न्यू मोती बाग में 216 अंक दर्ज किया गया है. सबसे कम AQI लेवल श्री अरविंदो मार्ग में 179, पूषा डीपीसीसी में 198, नजफगढ़ में 186, आईजीआई एयरपोर्ट में 198, जेएलएन स्टेडियम में 191, मंदिर मार्ग में 174, अलीपुर में 183 अंक दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से मिलीं कल्पना सोरेन, कहा- इस लड़ाई को हमें बहुत दूर तक ले जाना है