दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुबह से ही तप रही दिल्ली, Heat Wave को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानिए- बारिश पर क्या है अपडेट - Delhi Weather Forecast - DELHI WEATHER FORECAST

Delhi Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं Heat Wave को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है. यहां सुबह के वक्त भी लोगों को राहत नहीं मिल रही. कल शुक्रवार को लगातार छठे दिन दिल्ली भीषण गर्मी और लू की चपेट में रही. दिल्ली के मुंगेशपुर में कल तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आज की बात करें तो 1 जून, महीने के पहले दिन दिल्ली में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है लेकिन इसके साथ ही लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बन सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है.

7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (IMD)

7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान:IMD के मुताबिक, 1 जून को धूलभरी आंधी चलने और 2 जून को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि 3 जून से 8 जून तक दिन में हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

आज का तापमान:मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 34 डिग्री, गुरुग्राम में 34 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 35 डिग्री, गाजियाबाद में 34 डिग्री और नोएडा में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने 1 और 2 जून के येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, 1 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में चिलचिलाती गर्मी ने बढ़ाई लोगों की चिंता, बिजली की खपथ भी बढ़ी

दिल्ली का AQI:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 अंक रहा. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 233, गाजियाबाद में 206, गुरुग्राम में 192, ग्रेटर नोएडा में 306 और नोएडा में 244 अंक रहा. शादीपुर में 402, मुंडका में 330 और चांदनी चौक में AQI337 अंक रहा.

यह भी पढ़ें-ओडिशा में गर्मी से संबंधित बीमारी से 35 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details