नई दिल्ली:दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है. यहां सुबह के वक्त भी लोगों को राहत नहीं मिल रही. कल शुक्रवार को लगातार छठे दिन दिल्ली भीषण गर्मी और लू की चपेट में रही. दिल्ली के मुंगेशपुर में कल तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आज की बात करें तो 1 जून, महीने के पहले दिन दिल्ली में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है लेकिन इसके साथ ही लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बन सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान:IMD के मुताबिक, 1 जून को धूलभरी आंधी चलने और 2 जून को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि 3 जून से 8 जून तक दिन में हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
आज का तापमान:मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 34 डिग्री, गुरुग्राम में 34 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 35 डिग्री, गाजियाबाद में 34 डिग्री और नोएडा में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने 1 और 2 जून के येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, 1 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.