नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर धुंध की चादर में लिपटा हुआ है. आज बुधवार सुबह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में धुंध की घनी चादर छाई हुई है, जिससे दृश्यता में काफी गिरावट आई है. हेडलाइट जलाकर भी लोगों को काफी धीमी गति से वाहन चलाने पड़ रहे हैं. देर रात से छाया कोहरा अभी तक नहीं छंटा है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक जाकर कोहरे का प्रभाव हल्का होगा.
दिल्ली हवाई अड्डे (आईजीआई) पर दृश्यता कम होने के कारण सुबह 7 बजे से 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. ये सात जयपुर और एक लखनऊ की हैंः एयरपोर्ट सोर्सेस
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है और इसके बदलने के बिल्कुल भी आसार नहीं दिख रहे हैं. लोगों का यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली के आनंद विहार की स्थिति सबसे खराब है , यहां सुबह 5 बजे AQI 393 दर्ज किया गया. IQAir के अनुसार, नोएडा का AQI भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जिसमें PM2.5 मुख्य प्रदूषक था. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये धुंध रात तक ऐसी ही रहेगी.
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि दिल्ली में स्मॉग है, फॉग नहीं. (ETV Bharat)
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद राजधानी दिल्ली के मौसम ने करवट ली है. देर रात से शुरू हुए कोहरे को ठंड की शुरुआत के तौर पर देख जा रहा है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रह. न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री रहा. दोनों ही सामान्य से चार डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 46 से 96 प्रतिशत तक रहा.
बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. 14 से 16 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री रह सकता है. इसके बाद हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. 17 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 204, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 282, ग्रेटर नोएडा में 300 और नोएडा में 278 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के आया नगर में सबसे अधिक 412 AQI इस समय बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 373, आनंद विहार में 394, अशोक विहार में 370, बवाना में 386, चांदनी चौक में 334, मथुरा रोड में 368, आईजीआई एयरपोर्ट में 300, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 336, दिलशाद गार्डन में 342, आईटीओ में 372, जहांगीरपुरी में 384, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 319, लोधी रोड में 307 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 331, मंदिर मार्ग में 350 मुंडका में 366, नजफगढ़ में 353, नरेला में 370, नेहरू नगर में 359, नॉर्थ कैंपस 345, ओखला फेस 2 में 341,पटपड़गंज में 361, उड़ीसा में 365 पंजाबी बाग में 377, आरके पुरम में 356, रोहिणी में 372, शादीपुर में 370, सिरी फोर्ट में 349, सोनिया विहार में 384, विवेक विहार में 358, वजीरपुर में 377 अंक बना हुआ है.