नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज शुक्रवार रात से बदल गया. देर रात तेज बारिश हुई, इससे दिल्लीवालों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. बीते दो दिनों से पारा 40 के पार पहुंच रहा था.
बारिश और बादल छाए रहने से लोगों को आने वाले दिनों में भी बारिश की उम्मीद बनी हुई है. मौसम विभाग भी बारिश के आसार जता रहा है. इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार गया. मई के शुरुआत होने से पहले ही लू चलने की संभावना है.
कैसे रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बारिश की संभावना है. दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे तक तापमान राजधानी दिल्ली में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान में 27 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 26 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 28 और 29 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 और 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रह सकता है. 30 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.
जानिए, कैसा रहेगा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 216, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 131, ग्रेटर नोएडा में 172 और नोएडा में 134 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI 200 से ऊपर बना हुआ है. शादीपुर में 219, एनएसआईटी द्वारका में 211, द्वारका सेक्टर 8 में 205, चांदनी चौक में 252 अंक बना हुआ है. दिल्ली के नए इलाकों में एक वैल्युएबल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. डीडीयू में 152, अलीपुर में 133, आईटीओ में 135, सिरी फोर्ट में 134, मंदिर मार्ग में 114, आरके पुरम में 114, पंजाबी बाग में 121. आया नगर में 140, लोधी रोड में 101, मथुरा रोड में 147, पूसा में 166, आईजीआई एयरपोर्ट में 170, नेहरू नगर में 136, पटपड़गंज में 177, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 109, अशोक विहार में 151, सोनिया विहार में 157, जहांगीरपुरी में 172, रोहिणी में 185, विवेक विहार में 154, नजफगढ़ में 122, नरेला में 150 ओखला में 192, वजीरपुर में 168, बवाना में 151, श्री अरविंदो मार्ग में 111 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में तेज हवा के बाद हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली राहत