नई दिल्ली:दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों का डेरा है. IMD के अनुसार इस बार बारिश आजादी के जश्न में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिनभर बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर रहेगा. 10 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इसके बाद 17 से 19 अगस्त तक बारिश फिर हल्की हो जाएगी. अधिकतम तापमान 33 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. 20 अगस्त को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश को लेकर तीन दिन का येलो अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम