दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर सुहाना हुआ दिल्ली-NCR का मौसम, IMD ने बारिश को लेकर दिया अपडेट - Delhi weather on Independence Day

Delhi Weather: मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी दिनभर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों का डेरा है. IMD के अनुसार इस बार बारिश आजादी के जश्न में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिनभर बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर रहेगा. 10 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इसके बाद 17 से 19 अगस्त तक बारिश फिर हल्की हो जाएगी. अधिकतम तापमान 33 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. 20 अगस्त को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश को लेकर तीन दिन का येलो अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 70, गुरुग्राम में 94, गाजियाबाद में 75, ग्रेटर नोएडा में 166 और नोएडा में 76 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 8 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. पंजाबी बाग में 112, शादीपुर में 125, द्वारका सेक्टर 8 में 112, जहांगीरपुरी में 122, रोहिणी में 105, वजीरपुर में आनंद विहार में 115 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने पहनी खास पगड़ी, जानें क्या है विशेषता

ABOUT THE AUTHOR

...view details