नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मौसम की आंख मिचौली का खेल जारी है. दो दिनों तक बारिश की रफ्तार पर लगे ब्रेक के बाद मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई. जिससे मौसम सुहाना हो गया. आईएमडी ने मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जता थी. लेकिन शाम होते ही राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
मंगलवार को हुई बारिश के बाद लगा भीषण जाम
दिल्ली के महरौली, बदरपुर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली, जैसे इलाकों में बारिश की वजह से जाम की समस्या भी देखी गई. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34. 8 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार, आज राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश होगी. तेज हवाएं चलेंगी. 19 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 20 से 23 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वाय गुणवत्ता सूचकांक 134 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 102, गुरुग्राम 140, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 144, और नोएडा में 125 अंक बना हुआ है. दिल्ली के दो इलाकों में सर्वाधिक AQI लेवल शादीपुर में 300 वजीरपुर में 205 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर 200 के बीच में बना हुआ है.