दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें मौसम की ये रिपोर्ट... - Yellow Alert Of Rain In Delhi - YELLOW ALERT OF RAIN IN DELHI

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में आज का मौसम (Delhi Weather Today) एक बार फिर से सुहाना होने वाला है, क्योंकि कल शाम की बारिश के बाद IMD की ओर से बुधवार को दिल्ली में बारिश का येलो (RAIN YELLOW ALERT) अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद दिल्ली वालों को आज फिर बारिश और जाम दोनों झेलने पड़ सकते हैं.

RAIN ALERT IN DELHI
दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 9:18 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मौसम की आंख मिचौली का खेल जारी है. दो दिनों तक बारिश की रफ्तार पर लगे ब्रेक के बाद मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई. जिससे मौसम सुहाना हो गया. आईएमडी ने मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जता थी. लेकिन शाम होते ही राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

मंगलवार को हुई बारिश के बाद लगा भीषण जाम
दिल्ली के महरौली, बदरपुर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली, जैसे इलाकों में बारिश की वजह से जाम की समस्या भी देखी गई. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34. 8 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार, आज राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश होगी. तेज हवाएं चलेंगी. 19 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 20 से 23 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वाय गुणवत्ता सूचकांक 134 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 102, गुरुग्राम 140, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 144, और नोएडा में 125 अंक बना हुआ है. दिल्ली के दो इलाकों में सर्वाधिक AQI लेवल शादीपुर में 300 वजीरपुर में 205 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर 200 के बीच में बना हुआ है.

अलीपुर में 113, एनएसआईटी द्वारका में 138, आईटीओ में 102, सिरी फोर्ट में 118, आरके पुरम 125, पंजाबी बाग में 148, आईजीआई एयरपोर्ट में 140, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 104, नेहरू नगर में 120, द्वारका सेक्टर 8 में 153, पटपड़गंज में 147, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 122, अशोक विहार में 145, जहांगीरपुरी में 159, रोहिणी में 152, नरेला में 134, ओखला फेस 2 में 130, बवाना में 139, मुंडका में 177, दिलशाद गार्डन में 111, चांदनी चौक में 149, बुराड़ी क्रॉसिंग में 121 अंक बना हुआ है। जबकि लोधी रोड में 73, नजफगढ़ में 86 और मंदिर मार्ग में 91 सबसे कम AQI बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फिर मौसम ने ली करवट, निकाल लें छाता-रेनकोट, आज बरसेंगे काले बदरा

ये भी पढ़ें-दिल्ली में इस हफ्ते दो दिन बारिश के आसार, पढ़िए- बाकी दिन कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश करा रही हल्की सर्दी का अहसास

ABOUT THE AUTHOR

...view details