नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम आई आंधी और हल्की बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट आई है. वहीं, अब लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने वाला है. इस बीच एक दो दिनों के लिए तेज हवाएं गर्मी से थोड़ी राहत देंगी. मौसम विभाग की मानें तो आज रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सुबह 7:30 बजे तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान 27 डिग्री, गुरुग्राम में 27 डिग्री, गाजियाबाद में 27, डिग्री ग्रेटर नोएडा में 27 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
29 व 30 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान इस दौरान 40 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है. एक मई को हवाएं तेज हो जाएंगी. आसमान साफ रहेगा. हवाओं की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी.
केंद्र प्रदूषण एवं सीपीसीबी बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 209, गुड़गांव में 237, गाजियाबाद में 164, ग्रेटर नोएडा में 213, नोएडा में 178 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली में 200 से ऊपर 300 के बीच बना हुआ है. शादीपुर में 250, एनएसआईटी द्वारका में 237, द्वारका सेक्टर 8 में 216, पटपड़गंज में 220, जहांगीरपुरी में 211, विवेक विहार में 207, नोएडा में 205, वजीरपुर में 204, मुंडका में 228, आनंद विहार 255, लोधी रोड में 222, चांदनी चौक में 273 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली का अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 162, डीटीयू में 185, आईटीओ में 120, सिरी फोर्ट में 176, मंदिर मार्ग में 132, आरके पुरम 149, पंजाबी विभाग में 183, आया नगर में 184, लोधी रोड में 169, मथुरा मार्ग 188, एयरपोर्ट में 162, रोहिणी में 195, नजफगढ़ में 187, श्री अरविंदो मार्ग 182, बवाना में 182, दिलशाद गार्डन में 182, बुराड़ी क्रॉसिंग में 175 और न्यू मोती बाग मे 188 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पार्किंग के बेसमेंट में जमा हुए पानी में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आने से युवक की मौत