दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर से कब होगी मॉनसून की विदाई, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट - Delhi weather forecast

Delhi weather forecast: दिल्ली में अगले सात से आठ दिन शुष्क रहेंगे और मॉनसून की विदाई इस हफ्ते लगभग तय है. तेज धूप खिलेगी और गर्मी का अहसास होगा. हवा में नमी का स्तर कम होगा, जिससे उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली में मॉनसून अब विदाई लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून की गतिविधियां कमजोर है. ऐसे में अच्छी बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार सबसे अधिक तापमान लोदी रोड इलाके का रहा. यहां 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रिज में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हवा में नमी का स्तर 39 से 74 प्रतिशत रह सकता है.

हफ्ते भर तक शुष्क मौसम रहने की संभावना:मौसम विभाग की मानें तो पांच अक्टूबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. मॉनसून की विदाई के साथ ही इस चिपचिपाहट भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी. 1 और 5 अक्टूबर को तेज धूप खिलेगी. आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो बदलेगा आपके ऑफिस का समय, सड़कों पर पौधे लेकर निकलेंगी महिलाएं, जानिए क्यों

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु सूचकांक 106 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 70, गुरुग्राम में 100, गाजियाबाद में 117, ग्रेटर नोएडा में 101, नोएडा में 96 अंक बना हुआ है. दिल्ली के मुंडका में सबसे अधिक 202 AQI लेवल बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आज सड़क पर उतरेगी AAP सरकार, दीपावली तक गड्ढा मुक्त होगी राजधानी

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details