नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर सोमवार को कोहरे की चादर में ढके नजर आए. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहेगा. आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और हवा आठ किलोमीटर की रफ्तार से चलने का अनुमान है.
उधर एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 12 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 31 जनवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं एक फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है.
प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 7:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 381 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 240, गुरुग्राम में 293, गाजियाबाद में 325, ग्रेटर नोएडा में 352 और नोएडा में एक्यूआई 322 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 401, आरके पुरम में 402, पंजाबी बाग में 417, नेहरू नगर में 415, द्वारका सेक्टर 8 में 404, सोनिया विहार में 432, जहांगीरपुरी में 426 और रोहिणी में एक्यूआई 439 दर्ज किया गया.