नई दिल्ली: दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इन दिनों सर्दी और प्रदूषण का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यह ठंड का माहौल पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण बना है, जो मैदानी इलाकों पर सीधे तौर पर असर डाल रहा है.
इस सर्द मौसम के साथ-साथ दिल्ली में धुंध भी छाई हुई है. मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर के लिए धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही दिल्ली के कई क्षेत्रों में घनी धुंध का अनुभव हो रहा है, जिससे लोगों को यात्रा करने में कठिनाई हो रही है.
वहीं, प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 478 रिकॉर्ड किया गया, जो कि 'अति गंभीर' श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न शहरों में भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। उदाहरण के लिए, फरीदाबाद में AQI 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में 366 है.