नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेनों में कोच बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. देश में सबसे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. इस रूट पर दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है. अभी इनमें 16 कोच हैं, लेकिन अब इस रूट पर यात्रियों की डिमांड के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस में चार और अतिरिक्त कोच बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को 6 वंदे भारत और 16 सितंबर को 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
देश में पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन 15 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. बाद में इस रूट पर ट्रेन की लोकप्रियता के कारण कुछ ही साल में दूसरी वंदे भारत चलानी पड़ी थी. अभी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच दोनों वंदे भारत ट्रेनों में 16 कोच हैं. अब एक वंदे भारत में चार कोच और लगाए जाएंगे. यानी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी. यह देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
दिल्ली-वाराणसी रूट में वंदे भारत कीभारी डिमांड:रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में देश में जो भी वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. किसी में आठ कोच है तो किसी में 16 कोच है. जहां पर डिमांड कम है वहां पर आठ कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है. जहां पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है और यात्री वंदे भारत जैसी ट्रेन में सफर करना पसंद कर रहे हैं. वहां पर वंदे भारत ट्रेनों में 16 कोच हैं. दिल्ली वाराणसी के बीच यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. इसे देखते हुए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चार कोच और लगाए जा रहे हैं.