नई दिल्ली:दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को विधायक परमिला टोकस के साथ मिलकर वसंत विहार सर्कुलर रूट पर मोहल्ला बस के ट्रायल को हरी झंडी दी. कैलाश गहलोत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का यह सपना रहा है कि दिल्ली के यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसी दृष्टि को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला बस की योजना बनाई गई है. हमने मोहल्ला बस के आइडिया को दिल्ली की सड़कों पर निष्पादित करने का फैसला लिया है."
मोहल्ला बस की विशेषताएं:मोहल्ला बसें 9 मीटर की छोटी लेकिन आरामदायक हैं, जो न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक हैं, बल्कि सफर को भी सुखद बनाती हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों की संतुष्टि देखी जा रही है और यह नई व्यवस्था उन्हें राहत देने में सक्षम साबित हो रही है. यह खास रूट मुनिरका को जोड़ते हुए JNU, IIT और आर.के. पुरम से होते हुए गुजरता है, जो इस सेवा को और भी महत्वपूर्ण बना देता है. दिल्ली के विभिन्न शैक्षणिक और वाणिज्यिक स्थलों को जोड़ने के कारण, यह रूट विद्यार्थियों और कार्यरत व्यक्तियों दोनों के लिए उपयोगी साबित होगा.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: रोडवेज बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मां और बेटा दोनों स्वस्थ