नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ आज दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो उसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि डीडीयू मार्ग दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 तक डीडीयू मार्ग यातायात के लिए बंद हो सकता है. इस दौरान इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना समय अनुसार बनाएं. यात्रियों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें :कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय