उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में दोस्तों की आंखों के सामने गंगा में डूबा युवक, परिवार में मचा कोहराम - RISHIKESH YOUTH DROWNED

ऋषिकेश में गंगा में नहाने के दौरान डूबा दिल्ली का पर्यटक, गोताखोरों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

Etv Bharat
पर्यटक की डूबने से मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2025, 10:30 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड के ऋषिकेश में बड़ा हादसा हुआ है. जहां मुनिकी रेती में नाव घाट पर नहाने के दौरान दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में डूब गया. जल पुलिस के जवानों ने गंगा में गोता लगाकर किसी तरह पर्यटक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद पर्यटक को मृत घोषित कर दिया.

मुनिकी रेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आज यानी 28 जनवरी को दिल्ली से 3 पर्यटक राम झूला घूमने के लिए पहुंचे. घूमने के बाद तीनों पर्यटक नाव घाट पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान एक पर्यटक का अचानक पैर फिसला और वो गंगा में डूब गया. जिसे देख उसके साथियों के होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

वहीं, पर्यटक के गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने गंगा में गोता लगाकर पर्यटक की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में गोताखोर गंगा में डूबे पर्यटक को गंगा से बाहर निकाल लाए. जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे डेड करार दिया.

दिल्ली का रहने वाला था पर्यटक:इंस्पेक्टर रितेश शाह की मानें तो मरने वाले पर्यटक का नाम शैंकी है. जो दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है. उधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोस्त और रिश्तेदारों में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details