नई दिल्ली:सावन के महीने में दिल्ली-NCR उमस और पसीने से बेहाल है. मंगलवार को एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने धोखा दे दिया. हल्की से मध्यम वर्षा के यलो अलर्ट में दिनभर तेज धूप निकली रही. उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा तो जुलाई माह के आखिरी हफ्ते में अधिकतम तापमान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 38 डिग्री पार चला गया. हालांकि मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है. बुधवार को कई इलाकों में भारी वर्षा भी होने की संभावना है. इसे लेकर बुधवार के लिए आरेंज जबकि उसके बाद अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 व 28 डिग्री रह सकता है. वहीं बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस वर्षा से तापमान में भी गिरावट आएगी और यह क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का यह भी दावा है कि बुधवार को आद्रता 65 फीसदी से अधिक होने की वजह से लोगों को चिपचिपी गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है.