दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में उमस से लोग बेहाल, अगले तीन दिन बारिश के आसार, जानिए- IMD ने क्या जारी किया Alert! - Weather Report Delhi NCR - WEATHER REPORT DELHI NCR

Weather Report Delhi NCR: मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर लगातार पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है लेकिन बारिश नहीं हो रही है. विभाग ने बुधवार को एक बार फिर अगले तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 31, 2024, 9:51 AM IST

नई दिल्ली:सावन के महीने में दिल्ली-NCR उमस और पसीने से बेहाल है. मंगलवार को एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने धोखा दे दिया. हल्की से मध्यम वर्षा के यलो अलर्ट में दिनभर तेज धूप निकली रही. उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा तो जुलाई माह के आखिरी हफ्ते में अधिकतम तापमान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 38 डिग्री पार चला गया. हालांकि मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है. बुधवार को कई इलाकों में भारी वर्षा भी होने की संभावना है. इसे लेकर बुधवार के लिए आरेंज जबकि उसके बाद अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली का तापमान (IMD)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 व 28 डिग्री रह सकता है. वहीं बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस वर्षा से तापमान में भी गिरावट आएगी और यह क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का यह भी दावा है कि बुधवार को आद्रता 65 फीसदी से अधिक होने की वजह से लोगों को चिपचिपी गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है.

दिल्ली में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 96 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 102, गुरुग्राम में 94, गाजियाबाद में 101, ग्रेटर नोएडा में 114 और नोएडा में 76 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 110, शादीपुर में 161, आईटीओ में 143, सिरी फोर्ट में 124, द्वारका सेक्टर 8 में 114, सोनिया विहार में 115, जहांगीरपुरी में 119, रोहिणी में 122, नरेला में 161, वजीरपुर में 139, आनंद विहार में 105, चांदनी चौक में 101 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.

दिल्लीवालों पर मौसम की दोहरी मार; बारिश से जलभराव और उमस भरी गर्मी, जानिए- क्या है ताजा अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details