नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला अंतर्गत 5599 बुजुर्ग रजिस्टर्ड हैं. इन सभी का विशेष ख्याल रखने के लिए 'दिल की पुलिस' का स्लोगन देने वाली दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के 11 पुलिस थानों के अंतर्गत इलाकों में सिनियर सिटीजंस ऐप की सुविधा दी गई है. अच्छी बात यह है कि पुलिसकर्मी इस ऐप की सुविधा की पहुंच को इन सभी लोगों तक आसान बनाने का काम भी किया जा रहा है.
महिला कांस्टेबलों को मिली जिम्मेदारी:शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि सभी थानों में दो महिला कांस्टेबलों को सीनियर सिटीजंस तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है. यह महिलाकर्मी हर रोज करीब 15 से 20 बुजुर्ग नागरिकों तक अपनी पहुंच बना रही हैं. इन सभी को ऐप की डिटेल्ड जानकारी दी जा रही है. साथ ही उनके फोन में ऐप डाउनलोड कर उसके बारे में समझाया जा रहा है. उनको बताया जा रहा है कि वो अपने फोन में डाउनलोड ऐप का किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं और किस तरह की शिकायत कर सकते हैं. बुजर्गों के लिए ऐप की आसान एक्सेस रखने के लिए उनके मोबाइल फोन नंबर को ही लॉगिन आईडी के रूप में रखा गया है.
हर रोज होती है मॉनिटरिंग:डीसीपी के मुताबिक ऐप के ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए इसके साथ बीट कांस्टेबल से लेकर थानाध्यक्ष और जिला उपायुक्त भी कनेक्ट रखे गए हैं जिससे किसी भी तरह की उनकी समस्या का समाधान त्वरित हो सकेगा. इस ऐप की पूरी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. सीनियर सिटीजन सेल की तरफ से इसकी मॉनिटरिंग हर रोज की जा रही है. बुजुर्गों को साइबर क्राइम का शिकार बनने और उनको सुरक्षित रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी दूसरी जानकारियां भी इस ऐप के जरिए उपलब्ध करवायी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का कहर, ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित