नई दिल्ली: सरिता विहार फ्लाईओवर पर होने वाले मरम्मत कार्य के चलते यह फ्लावर 2 महीने तक बंद रहेगा. फ्लाईओवर पर आगामी 15 जून से मरम्मत कार्य शुरू होगा अगले 60 दिनों तक चलने वाले इस मरम्मत कार्य को चार फेस में पूरा किया जाएगा. हर फेस में फ्लाईओवर के केवल आधे हिस्से को 15-15 दिनों के लिए बंद किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ नियम और शर्तों के साथ पीडब्ल्यूडी को इसके लिए एनओसी जारी कर दी है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यह भी साफ किया की मरम्मत कार्य चार चरणों में किया जाएगा. इसके चलते एक समय पर पूरा फ्लाईओवर बंद नहीं होगा. केवल एक दिशा में फ्लाईओवर की आधी लेने बंद होगी जबकि आधी लेने पर गाड़ियां चलती रहेगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मथुरा रोड से रोजाना लाखों गाड़ियां दिल्ली फरीदाबाद के बीच का सफर तय करती है. व्यस्त समय पर यहां पर गाड़ियों की संख्या का दबाव भी काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी द्वारा सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम 15 जून से शुरू किया जाएगा पहले यह कार्य एक में से शुरू होना था लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते से डाल दिया गया था आप ट्रैफिक पुलिस ने आगामी 15 जून से इस कार्य के लिए अपनी तरफ से मंजूरी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार अभी बताया गया है कि आश्रम से फरीदाबाद जाने की दिशा में पहले चरण में मरम्मत का कार्य होगा वही दूसरे चरण में इस दिशा के बचे हुए आधे फ्लावर की मरम्मत होगी और तीसरे और चौथे चरण में फरीदाबाद से आश्रम की दिशा यानी आश्रम की तरफ मरम्मत कर किया जाएगा.