दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने हाश‍िम बाबा गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, चांदनी चौक के कारोबारियों की कर रहा था रेकी - Hashim Baba Gang Member Arrest

द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने हाशिम बाबा गैंग के एक सक्रिय सदस्य को बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर ल‍िया. पकड़े गए आरोपी चांदनी चौक के कारोबारियों की रेकी कर रहा था.

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने हाश‍िम बाबा गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार
द‍िल्‍ली पुल‍िस ने हाश‍िम बाबा गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 7:21 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल ने हाशिम बाबा गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी सलीम (30) चांदनी चौक में कारोबार करने वाले दो व्‍यापार‍ियों की रेकी कर रहा था. रेकी करने का ज‍िम्‍मा सलीम को थाईलैंड से रैकेट को ऑपरेट कर रहे हाशिम बाबा गिरोह के भगोड़े रशीद केबलवाला ने सौंपा था. आरोपी के कब्जे से चार जिंदा कारतूस के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई है.

डीसीपी अमित कौशिक के मुताब‍िक, स्‍पेशल सेल थाने में सलीम के ख‍िलाफ ऑर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो व्‍यापार‍ियों के नाम, जगह, पते और फोटो समेत ड‍िटेल प्राप्‍त हुई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे राशिद केबलवाला ने 2-3 दिनों के लिए इन व्यापारियों की रेकी करने का निर्देश दिया था.

आरोपी सलीम विभिन्न मैसेजिंग ऐप के जर‍िये गैंगस्टर हाशिम बाबा और राशिद केबलवाला के साथ लगातार कॉन्‍टेक्‍ट में था. वह इस साल फरवरी माह में राशिद केबलवाला से मिलने के लिए थाईलैंड भी गया था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली के वेलकम इलाके के सलीम ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उसके चार भाई और चार बहनें हैं. वह अपने भाई गुड्डू के जर‍िए हाशिम बाबा गिरोह के संपर्क में आया. भजनपुरा थानांतर्गत एक मर्डर मामले में वो हाशिम बाबा का सह-आरोपी है. पहली बार वह 2022 में वेलकम थाना अंतर्गत इलाके में हुए एक झगड़े के मामले में अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार हुआ था.

आर्म्‍स तस्‍कर गिरफ्तार: द‍िल्‍ली पुल‍िस की नई द‍िल्‍ली रेंज की स्पेशल सेल ने एक आर्म्‍स तस्‍कर को गिरफ्तार किया है. ऑर्म्‍स सप्‍लायर की पहचान उत्तम नगर के रहने वाले तरूण मेहरा (42) रूप में की गई है. पुल‍िस टीम ने उसके पास से .32 बोर की 10 अवैध पिस्तौलें बरामद की हैं. स्‍पेशल डीसीपी प्रत‍ीक्षा गोदारा के मुताब‍ि, इन हथ‍ियारों को आरोपी ने एक दिन पहले बुरहानपुर, एमपी के एक ऑर्म्‍स डीलर से खरीदा था और इनको पंजाब बेस्‍ड क्र‍िमि‍नल्‍स को सप्‍लाई क‍िया जाना था. आरोपी ऑर्म्‍स सप्‍लाई के गोरखधंधे से पहले अपने प‍िता के साथ ब्र‍िटेन और दूसरे देशों को गोल्‍ड ज्‍वैलरी एक्‍सपोर्ट करने का ब‍िजनेस संभालता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details