दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ब‍िभव कुमार को लेकर सीएम हाउस पहुंची द‍िल्‍ली पुल‍िस, मालीवाल केस का सीन किया री-क्रिएट - Delhi Police reached CM House - DELHI POLICE REACHED CM HOUSE

Swati Maliwal Assault Case: AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में एक बार फिर दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची. पुलिस केस के आरोपी बिभव कुमार को लेकर पहुंची और 13 मई को हुई घटना का सीन री-क्रिएट किया. साथ ही सबूत और केस की अहम जानकारियां जुटाई.

CM आवास पर विभव कुमार को लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
CM आवास पर विभव कुमार को लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 8:06 PM IST

नई द‍िल्‍ली:आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल के साथ कथ‍ित मारपीट मामले को लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस एक्‍शन मोड में है. द‍िल्‍ली पुल‍िस की एक टीम रव‍िवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर अपने कब्‍जे में ले चुकी है. अब सोमवार को द‍िल्‍ली पुल‍िस की टीम सीएम अरव‍िंद केजरीवाल के सहयोगी ब‍िभव कुमार को सीएम हाऊस लेकर पहुंची.

सूत्रों का कहना है क‍ि पुल‍िस टीम ब‍िभव कुमार को सीएम आवास इसल‍िए लेकर पहुंची है, ज‍िससे पता लगाया जा सके क‍ि असल में 13 मई की सुबह आख‍िर हुआ क्‍या था. बताया जा रहा है क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस इस मामले पर सीन रीक्र‍िएट किया. मालीवाल ने सीएम के न‍िजी सच‍िव ब‍िभव कुमार पर आरोप लगाए थे क‍ि उन्‍होंने उसके साथ कथ‍ित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की.

इस मामले में स्‍वात‍ि ने पुल‍िस में श‍िकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुल‍िस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज क‍िया. इसके बाद ब‍िभव को ग‍िरफ्तार क‍िया गया था. इसके बाद अब पुल‍िस ने ब‍िभव पर श‍िकंजा कसते हुए उसको सीएम हाउस लेकर पहुंची.

ये भी पढ़ें :AAP ने जारी किया दिल्ली के भाजपा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, 66% फंड नहीं खर्च करने का आरोप -

इस बीच देखा जाए तो द‍िल्‍ली में 25 मई को सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रही हैं. चुनाव की तारीख नजदीक हैं लेक‍िन आम आदमी पार्टी की मुश्‍कि‍लें कम होती नजर नहीं आ रही है. आम आदमी पार्टी के नेता लगातार एक ना एक व‍िवाद में घ‍िरते जा रहे हैं. सीएम अरव‍िंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद 1 जून तक अंतर‍िम जमानत पर हैं. वहीं, आप सांसद संजय स‍िंह भी आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में जमानत पर बाहर हैं. दोनों पूर्व मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया और सत्‍येंद्र जैन पहले से ही अलग-अलग मामलों में त‍िहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम केजरीवाल को धमकी मामले में चुनाव आयोग को पत्र भेजकर आम आदमी पार्टी ने की शिकायत-

ABOUT THE AUTHOR

...view details