नई दिल्ली:बिग बॉस की प्रतिभागी रही एक टीवी अभिनेत्री और मॉडल ने दिल्ली के तिगड़ी थाने में रेप की शिकायत दी है. इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभिनेत्री ने अपने ही परिचित व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री मुंबई में रहती है और वहां मॉडलिंग करती है. वह कई टीवी सीरियल में काम भी कर चुकी हैं. पीड़िता ने 2017 में बिग बॉस में हिस्सा भी लिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया की मॉडल ने अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दी है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दोस्त ने उन्हें बीते साल 2023 में दिल्ली स्थित अपने घर बुलाया था, जिसके बाद वह देवली रोड पर एक फ्लैट में पहुंची थी.