दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गया लुटेरा, एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, मीना बाजार लूट में था शामिल - SOCIAL MEDIA INFLUENCER ARRESTED - SOCIAL MEDIA INFLUENCER ARRESTED

SOCIAL MEDIA INFLUENCER: दिल्ली के मीना बाजार, जामा मस्जिद इलाके में हुई 14 लाख की लूट मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी साद को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी के मुताबिक आरोपी साद ने डकैती में अपनी संलिप्तता कबूल की है.

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर निकला लुटेरा
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर निकला लुटेरा (Source: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जुलाई 2023 के मीना बाजार, जामा मस्जिद इलाके में कलेक्शन एजेंट से हुई 14 लाख रुपए की लूट के मामले को सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच टीम ने इससे पहले एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था वहीं अब चौथे फरार आरोपी की भी धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान दरियागंज (दिल्ली) के साद (19) के रूप में हुई है, जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है और बैन हुए टिक टॉक पर उसके डेढ़ लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स थे.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक 17 जुलाई 2023 को कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपियों ने बंदूक की नोक पर एक कलेक्शन एजेंट से 14 लाख रुपये की रकम लूट ली थी. इस मामले की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वालों में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों की पहचान की थी. इसमें तीन की गिरफ्तारी कर ली गई थी वहीं चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी.

7 नवंबर 2023 को कोर्ट ने साद को भगोड़ा घोषित किया था

आरोपी को पकड़ने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के एसीपी रविंद्र सिंह राजपूत की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज दहिया और इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम को मखबि‍रों के जरिए खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी साद की मौजूदगी दरियागंज इलाके में है. इस इनपुट को डेवल्‍प कर पुल‍िस ने उसकी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और उसको पकड़ने के लिए दरियागंज इलाके में पूरा जाल बिछाया गया. इस पूरे ऑपरेशन में टीम को कामयाबी हासिल हुई. आरोपी साद को द‍िल्‍ली की एक कोर्ट ने 7 नवंबर 2023 को भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.

आरोपी ने कबूला गुनाह

डीसीपी के मुताबिक आरोपी साद ने पुलिस की तरफ से की जा रही पूछताछ में डकैती के मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की है और यह भी खुलासा किया है कि वह मीना बाजार, जामा मस्जिद, दिल्ली में दुकानदारों से नकदी एकत्र करने वाले कलेक्शन एजेंटों पर नजर रखता था और अपने साथियों के साथ मिलकर उनको टारगेट करता था. इस मामले में भी उसने एक कलेक्शन एजेंट को टारगेट किया और देसी पिस्तौल का अरेंजमेंट कर साथियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया.

आरोपी के प्रोफाइल में खुलासा हुआ है कि वह नाबालिग रहने के समय से स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था. दसवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ आरोपी साद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, जिसके भारत में प्रतिबंधित हो चुके टिकटॉक पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स थे. वह टिक टॉक पर खूब रील्स भी बनाता रहा. टिक टॉक प्रत‍िबंध‍ित होने के बाद वह इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने लगा. इंस्टाग्राम पर उसके करीब 18000 से ज्यादा सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स हैं. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं-गाजियाबाद शिव मंदिर में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वीडियो से हुई पहचान

ये भी पढ़ें-ग्रेटर कैलाश में कार से आए चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए फॉर्च्यूनर, वारदात CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details