नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जुलाई 2023 के मीना बाजार, जामा मस्जिद इलाके में कलेक्शन एजेंट से हुई 14 लाख रुपए की लूट के मामले को सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच टीम ने इससे पहले एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था वहीं अब चौथे फरार आरोपी की भी धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान दरियागंज (दिल्ली) के साद (19) के रूप में हुई है, जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है और बैन हुए टिक टॉक पर उसके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक 17 जुलाई 2023 को कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपियों ने बंदूक की नोक पर एक कलेक्शन एजेंट से 14 लाख रुपये की रकम लूट ली थी. इस मामले की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने वालों में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों की पहचान की थी. इसमें तीन की गिरफ्तारी कर ली गई थी वहीं चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी.
7 नवंबर 2023 को कोर्ट ने साद को भगोड़ा घोषित किया था
आरोपी को पकड़ने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के एसीपी रविंद्र सिंह राजपूत की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज दहिया और इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम को मखबिरों के जरिए खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी साद की मौजूदगी दरियागंज इलाके में है. इस इनपुट को डेवल्प कर पुलिस ने उसकी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और उसको पकड़ने के लिए दरियागंज इलाके में पूरा जाल बिछाया गया. इस पूरे ऑपरेशन में टीम को कामयाबी हासिल हुई. आरोपी साद को दिल्ली की एक कोर्ट ने 7 नवंबर 2023 को भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.