नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज थानांतर्गत एक युवा प्रॉपर्टी डीलर के दिनदहाड़े मर्डर के केस को सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी फिरोज खान (30) को गिरफ्तार किया है जो जैतपुर इलाके में रहता है. फिरोज ने अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त मोहम्मद जैद पर तीन गोलियां दाग दी थी. दोनों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा था. इस हमले में मोहम्मद जैद की मौके पर ही मौत हो गई थी. आरोपी फिरोज और मृतक दोनों का कालिंदी कुंज इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम था. ये घटना 21 जून की है. इस मामले को क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है.
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक कालिंदी कुंज थाने को सूचना मिली थी कि मोहम्मद जैद नाम के एक लड़के की मौत हो गई है. बताया गया कि जैद को फिरोज खान ने अपने दफ्तर पर तीन गोली मारी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस फायरिंग के बाद आरोपी मृतक जैद की स्कूटी का इस्तेमाल कर ऑफिस का ताला लगाकर भाग गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद जैद का शव उसके दोस्त फिरोज खान के ऑफिस से बरामद कर लिया और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. इस मामले की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन और किडनैपिंग सेल (AEKC) सनलाइट कॉलोनी को सौंपी गई.
दिल्ली से भागने की फिराक में था आरोपी फिरोज
इसके बाद सेल के एसीपी सुशील कुमार के समग्र पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर प्रियंका के निरीक्षण में एक टीम का गठन किया गया, जिसको इस सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात को सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया. टीम ने आरोपी का पता लगाने के लिए लोकल स्तर पर मुखबिरों को तैनात किया और गुप्त सूचना एकत्र की. आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई. इस दौरान टीम के मेंबर एएसआई तालीम को बड़ा इनपुट हासिल हुआ. टीम को पता चला कि आरोपी फिरोज खान अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली से भागने की फिराक में है. इसके बाद कई जगह पर छापेमारी की गई और कुछ घंटे के भीतर टीम ने वांटेड आरोपी फिरोज खान को सफलतापूर्वक धर दबोचा. दोनों का एक ही इलाके में है प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है.