नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस की वर्दी एक बार फिर कलंकित हो गई. जिन कंधों पर नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वो कंधे ही नागरिकों से वसूली करने में लगे हैं. मामला दिल्ली के वसंत कुंज का है. जहां पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस कर्मी को 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
कांस्टेबल की पहचान अमित के रूप में हुई, जिसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि विजिलेंस को हेल्पलाइन नंबर 1064 पर एक शिकायत मिली थी. गुरुवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि विजिलेंस यूनिट ने शिकायत मिलने के बाद इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक रंगपुरी पहाड़ी इलाके में सिविल निर्माण कार्य शुरू करने पर, इलाके के बीट ऑफिसर ने निर्माण जारी रखने की अनुमति देने के लिए पैसों की अवैध मांग की थी.
पुलिस ने जानकारी दी कि शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच की, जिसमें शिकायतकर्ता की कंप्लेट को सही पाया गया. जिसके बाद अन्येश रॉय, डीसीपी/विजिलेंस की देखरेख और असलम खान, आईपीएस, अतिरिक्त के मार्गदर्शन में एसीपी/विजिलेंस के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम गठित की गई. विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद आरोपी पुलिस कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता को इलाके में ही एक जगह पर बुलाकर रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने प्लान के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया.