नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर संसद की सुरक्षा में चूक के मामले के छह आरोपियों की जांच के लिए 90 दिन और समय देने की मांग की है. दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने सभी छह आरोपियों को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी.
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुछ रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और डिजिटल डाटा कई वाल्यूम में है. इस मामले के सभी आरोपी 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. 1 मार्च को कोर्ट ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 11 मार्च तक बढ़ाया था. 5 जनवरी को ही कोर्ट ने आरोपियों का पॉलीग्राफ, नार्को और ब्रेन मैपिंग करने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए है.