दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाप-बेटे की पिटाई कर चार बदमाशों ने 8 लाख लूटे, दिल्ली पुलिस ने तीन को दबोचा - दिल्ली पुलिस

Delhi Robbery Case: दिल्ली पुलिस की टीम ने पिता-पुत्र से मारपीट कर 8 लाख रुपये की लूट में मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बाप-बेटे की पिटाई कर चार बदमाशों ने 8 लाख लूटे
बाप-बेटे की पिटाई कर चार बदमाशों ने 8 लाख लूटे

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 9:49 PM IST

बाप-बेटे की पिटाई कर बदमाशों ने 8 लाख लूटे

नई दिल्ली: दिल्ली के हर्ष विहार थाना पुलिस ने 8 लाख की लूट में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 लाख कैश और वारदात में इस्तेमाल बाईक भी बरामद कर लिए गए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि पकड़ें गए आरोपी की पहचान दिनेश, अमित कुमार और सचिन प्रजापति के तौर पर हुई है, तीनों दिल्ली में फूड वेंडर का काम करते हैं.

डीसीपी ने बताया कि शनिवार सुबह राम सिंह और उनके बेटे के साथ मारपीट कर 8 लाख रुपए लूट की सूचना मिली. मौक़े पर पहुंची पुलिस को राम सिंह ने बताया कि सुबह 6.15 बजे वह अपने पैतृक गांव कठोंडा, जिला-भिंड, एमपी से दिल्ली लौटे थे. उनके बैग में 8 लाख रुपये थे. मंडोली चुंगी पहुंचने पर उन्होंने अपने बेटे को फोन किया और दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए.

जब वे सबोली के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार 4 लड़कों ने उन्हें रोक लिया. एक की पहचान दिनेश के रूप में हुई, जो उन्हें जानता है. आरोपी दिनेश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर राम सिंह और उसके बेटे के साथ मारपीट की और 8 लाख रुपये से लूट लिए. हर्ष विहार थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया.

इस टीम ने आरोपित दिनेश के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया, उसकी निशानदेही पर उसके साथी अमित और सचिन प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 5 लाख कैश और वारदात में इस्तेमाल बाईक बरामद कर ली गई है. डीसीपी ने बताया कि लूट की वारदात में इनका चौथा साथी संदीप भी शामिल है, जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार:उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में महज 10 हजार की लेनदेन विवाद में 58 साल के चचेरी भाई की हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय शाहिद के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शनिवार दोपहर तकरीबन 1.30 बजे चांद बाग के 25 फुटा रोड पर 58 वर्षीय जहीरूद्दीन को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया गया. इस बीच 2:40 मिनट पर जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान जहीरूद्दीन की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details