दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल के रोड से पहले पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई, कन्‍हैया कुमार पर हमला करने वाला ग‍िरफ्तार - KANHAIYA KUMAR SLAP CASE - KANHAIYA KUMAR SLAP CASE

KANHAIYA KUMAR SLAP CASE: कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारे जाने के बाद दिल्ली में सियासी माहौल गरम है. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि, इस बीच न्यू उस्मानपुर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

कन्‍हैया कुमार पर हमला करने वाला शख्‍स ग‍िरफ्तार
कन्‍हैया कुमार पर हमला करने वाला शख्‍स ग‍िरफ्तार (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 3:23 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट इन दिनों पूरी तरह से हॉट सीट बनी हुई है. 17 मई को न्यू उस्मानपुर इलाके में कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने स्याही फेंक कर हमला किया था. द‍िल्‍ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की करते हुए अजय कुमार उर्फ ​​रणबीर भट्टी (41) को ग‍िरफ्तार क‍िया है. आरोपी न्यू उस्मानपुर इलाके का रहने वाला है. साथ ही पुलिस इस मामले में अन्‍य आरोप‍ियों की तलाश कर रही है.

कन्‍हैया कुमार के समर्थन में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भजनपुरा में एक बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं. रोड शो से पहले भट्टी की ग‍िरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है. डीसीपी डॉ. जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि कन्हैया पर हमला करने के मामले की श‍िकायत पर पुल‍िस ने आरोपी को पकड़ा है. इस मामले में आईपीसी की व‍िभ‍िन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज क‍िया गया था.

इस मामले में आम आदमी पार्टी की न‍िगम पार्षद छाया शर्मा और उनके पत‍ि गौरव शर्मा की ओर से पुल‍िस में ल‍िख‍ित श‍िकायत की गई थी. इसके अलावा कांग्रेस कैंड‍िडेट कन्‍हैया कुमार के इलेक्‍शन इंचार्ज की तरफ से भी एक श‍िकायत ईसीआई में की गई थी और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया गया था. इस बात की पुष्‍ट‍ि खुद कन्‍हैया कुमार ने 18 मई को आयोज‍ित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान की थी.

बता दें, द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत प्रत्‍याशी उतारे हैं. नॉर्थ ईस्‍ट सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को संयुक्त प्रत्याशी बनाया है. उधर, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी की ओर से मनोज तिवारी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ गई हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार और तेजी से आगे बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस भी इसको लेकर पूरी तरह से मुस्‍तैद है.

गौरतलब है कि 17 मई (शुक्रवार) को कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्हैया कुमार पर उस वक्‍त हमला क‍िया गया था जब वह ब्रहमपुरी वार्ड अंतर्गत उस्‍मानपुर इलाके में एक चुनावी मीट‍िंग करने के बाद बाहर न‍िकल रहे थे. इस दौरान माला पहनाने के बहाने एक शख्स ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकी और उनको कथ‍ित तौर पर थप्पड़ मारा था. इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details