दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा के कांच क्‍लब पर आधी रात चार बदमाशों ने की फायर‍िंग, बाउंसर पर चलायी गोली, एक गिरफ्तार - SAHADARA Delhi Firing Incident - SAHADARA DELHI FIRING INCIDENT

SAHADARA Delhi Firing Incident : दिल्ली के शाहदरा के झ‍िलम‍िल इंडस्‍ट्रियल इलाके में स्‍थ‍ित कांच क्‍लब में फायरिंग का मामला सामने आया है. 5 सितंबर को देर रात 4 लोगों ने यहां के बाउंसर पर फायरिंग की थी.मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है .बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

कांच क्‍लब पर आधी रात चार बदमाशों ने की फायर‍िंग
कांच क्‍लब पर आधी रात चार बदमाशों ने की फायर‍िंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 2:21 PM IST

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले के झ‍िलम‍िल इंडस्‍ट्रियल इलाके में स्‍थ‍ित कांच क्‍लब में फायर‍िंग करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना म‍िलते ही मौके पर पुल‍िस टीम पहुंची. पुलिस को स्‍पॉट से 2 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस बरामद हुए है. कांच क्लब के दरवाजे पर दो गोलियों के निशान भी म‍िले. जिला मोबाइल क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण क‍िया है.

शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने बताया क‍ि 6/7 स‍ितंबर की बीती रात 12.59 बजे उमर नाम के शख्‍स ने कांच क्लब, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में गोलीबारी के संबंध में सीमापुरी थाने को कॉल की थी. इस कॉल के म‍िलने के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर प्रवेश त्यागी मौके पर पहुंचे, जिन्हें कांच क्लब के सामने सड़क पर 2 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस पड़े मिले. फायर‍िंग कांच क्लब के दरवाजे पर भी गई. क्‍लब के गेट पर पुल‍िस को गोलियों के दो निशान भी म‍िले हैं. इसकी जांच करने को मौके पर मोबाइल क्राइम टीम भी पहुंची थी और घटनास्थल का निरीक्षण क‍िया गया. मौके पर म‍िले कारतूस जब्त किये गये हैं.

डीसीपी के मुताब‍िक शिकायतकर्ता उमर के बयान दर्ज कर ल‍िए गए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कांच क्लब में बाउंसर के तौर पर काम करता है. उसने बताया क‍ि 5 स‍ितंबर की रात्रि तकरीबन 11.45 बजे वह गेट या कांच क्लब पर ही मौजूद था. अचानक क्‍लब पर चार लोग आये. उनमें से दो ने पिस्तौल निकालकर उसकी ओर तान दी. इसके बाद उन्होंने उसको जान से मारने के मकसद से अपनी पिस्तौल से उस पर गोली चला दी. इसके बाद चारों आरोपी मौके से विवेक विहार की ओर भाग गये.

ये भी पढ़ें :नरेला में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामला: महज 20 हजार रुपये के लिए दिया गया था वारदात को अंजाम, गिरफ्तार आरोपी ने उगले राज

एक आरोपी गिरफ्तार,बाकी की तलाश जारी

पुल‍िस ने इस मामले की श‍िकायत के आधार पर मामला दर्ज कर ल‍िया है. इस मामले में पुल‍िस ने एक कथित शाहरुख (30), पसौंडा (गाज‍ियाबाद, यूपी) को गिरफ्तार भी क‍िया है. बाकी दो अन्य की पहचान कर ली गई है और बाकी अपराध‍ियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के दो इलाकों में 12 से ज्यादा राउंड फायरिंग, लाजपत नगर में एक को गोली लगी, जनता मजदूर कॉलोनी में महिला घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details