नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिले के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित कांच क्लब में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को स्पॉट से 2 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस बरामद हुए है. कांच क्लब के दरवाजे पर दो गोलियों के निशान भी मिले. जिला मोबाइल क्राइम टीम से घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 6/7 सितंबर की बीती रात 12.59 बजे उमर नाम के शख्स ने कांच क्लब, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में गोलीबारी के संबंध में सीमापुरी थाने को कॉल की थी. इस कॉल के मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर प्रवेश त्यागी मौके पर पहुंचे, जिन्हें कांच क्लब के सामने सड़क पर 2 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस पड़े मिले. फायरिंग कांच क्लब के दरवाजे पर भी गई. क्लब के गेट पर पुलिस को गोलियों के दो निशान भी मिले हैं. इसकी जांच करने को मौके पर मोबाइल क्राइम टीम भी पहुंची थी और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मौके पर मिले कारतूस जब्त किये गये हैं.
डीसीपी के मुताबिक शिकायतकर्ता उमर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कांच क्लब में बाउंसर के तौर पर काम करता है. उसने बताया कि 5 सितंबर की रात्रि तकरीबन 11.45 बजे वह गेट या कांच क्लब पर ही मौजूद था. अचानक क्लब पर चार लोग आये. उनमें से दो ने पिस्तौल निकालकर उसकी ओर तान दी. इसके बाद उन्होंने उसको जान से मारने के मकसद से अपनी पिस्तौल से उस पर गोली चला दी. इसके बाद चारों आरोपी मौके से विवेक विहार की ओर भाग गये.