नई दिल्ली:दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. साउथ जिला पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार किया हैं इसी के साथ 6 अन्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने नकली सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने में मदद की थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक शख्स शिन्टू शेख का मर्डर हुआ था जिसमें 4 संदिग्ध थे जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि ये सभी बंगलादेशी थे. इनके पास से आधार कार्ड भी थे. जब आगे की जांच की गई तो पता चला मृतक शिन्टू शेख ने इन्हें फर्जी कागजातों के जरिए अवैध रूप से भारत लाने में मदद की थी और दिल्ली में इन्हें अपने ही घर पर ठहराया था. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर इनका शिन्टू शेख से झगड़ा हो गया था जिसके बाद इन चारों ने शिन्टू शेख की हत्या कर दी.
मर्डर केस की जांच में पुलिस इस गैंग तक पहुंची
पुलिस को जांच में ये भी पता चाला कि इन आरोपियों को मदद करने वाला एक और शख्स भी था जिसका नाम साहिल बताया जा रहा है. फर्जी कागजात बनाने में साहिल नाम के शख्स ने इनकी मदद की थी. जिसका पूनम कम्प्यूटर सेंटर के नाम से रोहिणी में ऑफिस था, लेकिन ये सारा काम ऑनलाइन ही करते थे. इसके लिए एक वेबसाइट बनाई हुई थी. जिसका नाम Jantaprints.साइट और महज 20 रुपये में फर्जी डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, कोविड सर्टिफिकेट, 2 रुपये में बूस्टर डोज़ 7 रुपये में Driving लाइसेंस, 10 रुपये में वोटर आईडी कार्ड, 5 रुपये में पैन कार्ड, 10 रुपये में कास्ट सर्टिफिकेट, 15 रुपये में UP का कास्ट सर्टिफिकेट बनवा लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग साल 2022 से ये वेबसाइट चला रहे थे. एक साइट बंद होने पर ये दूसरी शुरू कर लिया करता थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके पास से अब तक 4 नकली वोटर कार्ड, 21 फर्जी आधार कार्ड और 6 पैन कार्ड मिले थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है.