नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थानांतर्गत क्षेत्र झील खुरंजा, शनि बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में 6 अप्रैल को हुई डकैती की वारदात को सुलझा लिया गया है. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद डकैती की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड सुनील मलिक (35) उर्फ सोनू, सह-आरोप गुड्डु (32) उर्फ जॉनी और एक महिला बबीता (50) को गिरफ्तार किया है. बबीता, सुनील मलिक की सास है, जिनसे लूट की ज्वेलरी को बेचने का पूरा काम किया था.
पुलिस के मुताबिक, शिकायकर्ता ने बताया था कि झील खुरंजा, शनि बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में 6 अप्रैल को दो लोग जबरन घुस गए थे. उनसे लूटपाट, डकैती करने से पहले उनके साथ मारपीट की और बंदूक की नोक पर तिजोरी में रखे करीब 200 ग्राम गहने और 1200 ग्राम चांदी के साथ-साथ लगभग एक लाख की नकदी को लूट लिया. इस बीच मनोज नाम का एक अन्य व्यक्ति भी दुकान पर पहुंचा, जिस पर भी हमला कर हाथ और पैर को रस्सी के टुकड़ों से बांध दिया.
हमलावरों ने उससे 1.5 लाख नकद, एक मोबाइल फोन और 12 ग्राम सोना भी लूट लिया. डकैती डालने के बाद दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे. लुटेरों ने करीब 10 मिनट तक लूटपाट की और स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए.
जांच पड़ताल में संदिग्ध महिला का भी लगा सुराग:शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी गांधी नगर की निगरानी में कृष्णा नगर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश राणा की नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. टीम ने इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली एनसीआर में 25 किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 2000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाला. आरोपियों के साथ पुलिस को एक संदिग्ध महिला का भी पता चला. इसके बाद उसने इनकी धरपकड़ करने की कार्रवाई को तेज कर दिया.
ये भी पढ़ें:सिरसपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वर्चस्व की लड़ाई में युवक के घर लाठी डंडे से किया था हमला
आरोपी के साले की हाल ही में हई थी शादी:सुनील के साले की हाल ही में शादी हुई थी और पूरे परिवार के नवविवाहित पत्नी के होम टाउन जाने की तैयारी थी. इसका भी पता चला था कि शायद सुनील खुद कार ड्राइव करेगा. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को तीन अलग-अलग यूनिट में बांटकर पूरा जाल बिछा दिया. एक टीम को गांव के भीतर तो दो अन्य को गांव की सड़क पर अलग-अलग प्वाइंट पर तैनात कर दिया था.
मैरिज सेरेमनी संपन्न होने के बाद सुनील अपने परिवार और नवविवाहित जोड़े के साथ गांव से रवाना हुआ. इस दौरान गांव के भीतर मौजूद टीम उसका बारीकी से पीछा कर रही थी और गांव के बाहर दो हिस्सों में बंटने वाली सड़क पर तैनात दोनों टीम उनके आने के इंतजार कर रही थीं. सुनील की कार जैसे ही गांव के बाहर निकली तो टीम ने उसको रोक लिया. पुलिस ने सफलतापूर्वक आरोपी सुनील मलिक (35) उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया.
लूट की ज्वैलरी मेरठ के कंकरखेड़ा के जौहरी को बेची:आरोपी सुनील मलिक की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग की गई एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, रेकी में इस्तेमाल स्कूटर, रेकी के दौरान पहने गए कपड़े और डकैती से जुड़े दूसरे इंस्ट्रूमेंट को जब्त कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि लूटी गई ज्वेलरी को उसने अपनी सास को दिया था, जिनके बेटे की शादी 11 अप्रैल, 2024 को होने वाली थी. उसकी सास ने ज्वेलरी को अक्षय ज्वेलर्स कंकरखेड़ा (मेरठ) के एक जौहरी को बेच दिया था.
पुलिस ने बरामद की जौहरी को बेची लूट की ज्वेलरी:सुनील मलिक के कहने पर मामले के सह-आरोपी गुड्डू (32) उर्फ जॉनी को भी डूंगर, मुजफ्फरनगर स्थित उसके गांव से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, सुनील की सास बबीता (50) को भी उसके सैनिक विहार, मेरठ, यूपी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है.
बबीता की ओर से अक्षय ज्वैलर्स कंकरखेड़ा को बेचे गए चोरी के गहने पुलिस ने बरामद कर लिये है. वहीं, पुलिस ने डकैती में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, लूटे गए गहने और शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. जांच पड़ताल में पता चला है कि घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल गोकलपुरी थानांतर्गत क्षेत्र से चोरी की गई थी.
डकैती की साजिश का दूसरा मास्टरमाइंड डासना जेल में बंद:पूछताछ के दौरान पता चला कि एक अन्य सह-आरोपी विकास तोमर उर्फ विक्की पहलवान निवासी ग्राम बरवाला जिला बागपत लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज 9 अप्रैल, 2024 को दर्ज एक मामले में डासना जेल में बंद हैं. सभी आरोपी कुख्यात अमित उर्फ भूरा गैंग से जुड़े हैं. पुलिस ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. सुनील और विक्की ने ही डकैती की योजना बनाने में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाई थी. इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.
पुलिस ने इनके पास से लूटा गया एप्पल आईफोन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसके अलावा लूटी गई ज्वेलरी (एक कंगन, दो अंगूठियां और एक पेंडेंट) के साथ लूट की नकदी से खरीदी गई दो अंगूठियां, आरोपियों के दो मोबाइल फोन और लूट की 15,000 नकदी को बरामद कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद कृष्णा नगर और गोकलपुरी में दर्ज 1-1 मामलों का सुलझा लिया है. सुनील पर 8 तो गुड्डू पर पहले से 4 मामले दर्ज हैं. पिछले किसी तरह के अपराध में बबीता की कोई संलिप्ता नहीं पायी गई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करता था लूटपाट