नई दिल्ली: शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने युवक व उसके साथी को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पिस्टल व उसके साथी के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है. साथ ही उनके पास से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. दरअसल, युवक का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पिस्टल लहराते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान गुरकीरत सिंह और सूरज यादव के रूप में की गई है.
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू की गई. वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश के लिए टीम बनाई गई. टीम को गुप्त सूचना मिली की आरोपी सिबिडी ग्राउंड इलाके के गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय के पास अपने साथी का इंतजार कर रहा है. इसपर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर और आरोपी को पकड़ लिया. उसके पास से पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया गया. आरोपी की पहचान गुरकीरत सिंह उर्फ रॉबी के रूप में हुई.