दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरेराह मह‍िला वकील से लूट, बेटे से लूटी गोल्‍ड चेन और मोबाइल, वांटेड आरोपी गिरफ्तार - DELHI SULTANPURI ROBBERY CASE - DELHI SULTANPURI ROBBERY CASE

LADY ADVOCATE ROBBERY CASE : द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने मह‍िला वकील और उसके बेटे के साथ हुई लूटपाट के मामले को सुलझा लिया है. पुल‍िस ने इस मामले में एक कुख्‍यात लुटेरे जितेंद्र उर्फ ​​पादो को सुल्तानपुरी से ग‍िरफ्तार क‍िया है. लुटेरा इतना शातिर है कि करीब 50 घरों की गहन तलाशी के बाद आरोपी को काबू में आया है.

सरेराह मह‍िला वकील से लूट, बेटे से लूटी गोल्‍ड चेन और मोबाइल
सरेराह मह‍िला वकील से लूट, बेटे से लूटी गोल्‍ड चेन और मोबाइल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 4:08 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलि्स की टीम ने मह‍िला वकील और उसके बेटे के साथ हुई लूटपाट/डकैती की वारदात को सुलझा ल‍िया है. पुल‍िस ने इस मामले में एक कुख्‍यात लुटेरे जितेंद्र उर्फ ​​पादो (40) को सुल्तानपुरी से ग‍िरफ्तार क‍िया है. आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और पुल‍िस से बचता आ रहा था. करीब 50 घरों की गहन तलाशी के बाद आरोपी को काबू करने में कामयाबी हास‍िल की है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताब‍िक, 29 जनू 2024 को शाम 5:30 बजे आरोपी जीतेन्द्र उर्फ पादो ने अपने साथियों अर्जुन उर्फ ​​रेपर, जोजो और विकास उर्फ ​​विक्की के साथ मिलकर एक वकील गीता चौहान को लूट लिया था. वारदात के दौरान उसने मह‍िला वकील का पर्स लूट लिया था, जिसमें मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये थे. शिकायतकर्ता के बेटे को भी आरोपी व‍िकास ने थप्‍पड़ भी मारा और उससे दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन लूट ली थी. आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज :आरोपी के ख‍िलाफ 30 जून को आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत सुल्तानपुरी थाने में मामला दर्ज क‍ि‍या गया. इसके बाद एसीपी/डब्ल्यूआर-I अजय कुमार की कड़ी न‍िगरानी में इंस्‍पेक्‍टर संजय कुमार की देखरेख में टीम गठ‍ित की गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. इस मामले में सह-आरोपी अर्जुन उर्फ ​​रैपर को 19 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी जोजो और विकास उर्फ ​​विक्की अभी भी फरार हैं.

अपराध शाखा जघन्य मामलों में शामिल वांछित और फरार अपराधियों का पता लगाने और उनको पकड़ने में जुटी है. ऐसे में एक आरोपी जितेंद्र उर्फ ​पादो की पहचान एक हाई-प्रोफाइल डकैती मामले में मुख्य आरोपी के रूप में की गई थी. आरोपी बार-बार अपना स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था, लेक‍िन पिछले 20 दिनों से टीम ने आरोपियों का पता लगाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

ये भी पढ़ें :तीन करोड़ की क्रिप्टो करेंसी की चोरी, दोस्त निकली मास्टरमाइंड, मर्चेंट नेवी के दो अधिकारी भी अरेस्ट-

जितेंद्र पर 32 से अधिक गंभीर मामले दर्ज :लगातार फील्डवर्क और टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस के जर‍िए टीम ने आरोपी की पहचान डी ब्लॉक, सुल्तानपुरी (दिल्ली) के रूप में की और जाल ब‍िछाकर धरदबोच ल‍िया. आरोपी जितेंद्र के व्यापक आपराधिक रिकॉर्ड म‍िला. दिल्ली के तमाम पुलिस स्टेशनों में हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास समेत 32 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. खास तौर पर वह 2004-2005 के दौरान एक हत्या के मामले में शामिल रहा और कई अपराधों के लिए बार-बार जेल जा चुका है. आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस कीस्पेशल सेलने पकड़े 'नटवर लाल', पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहे थे लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details