नई दिल्ली: दिल्ली पुलि्स की टीम ने महिला वकील और उसके बेटे के साथ हुई लूटपाट/डकैती की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक कुख्यात लुटेरे जितेंद्र उर्फ पादो (40) को सुल्तानपुरी से गिरफ्तार किया है. आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और पुलिस से बचता आ रहा था. करीब 50 घरों की गहन तलाशी के बाद आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, 29 जनू 2024 को शाम 5:30 बजे आरोपी जीतेन्द्र उर्फ पादो ने अपने साथियों अर्जुन उर्फ रेपर, जोजो और विकास उर्फ विक्की के साथ मिलकर एक वकील गीता चौहान को लूट लिया था. वारदात के दौरान उसने महिला वकील का पर्स लूट लिया था, जिसमें मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये थे. शिकायतकर्ता के बेटे को भी आरोपी विकास ने थप्पड़ भी मारा और उससे दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन लूट ली थी. आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज :आरोपी के खिलाफ 30 जून को आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत सुल्तानपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसीपी/डब्ल्यूआर-I अजय कुमार की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर संजय कुमार की देखरेख में टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. इस मामले में सह-आरोपी अर्जुन उर्फ रैपर को 19 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी जोजो और विकास उर्फ विक्की अभी भी फरार हैं.