दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भतीजी को परेशान करने वाले की द‍िनदहाड़े की थी हत्या, दिल्ली में गिरफ्तार - KANKAR KHEDA MURDER CASE - KANKAR KHEDA MURDER CASE

KANKAR KHEDA MURDER CASE: द‍िल्‍ली पुल‍िस ने कंकरखेड़ा हत्या मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...

कंकरखेड़ा में हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
कंकरखेड़ा में हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 1:38 PM IST

नई द‍िल्‍ली: उत्तर प्रदेश के मुराद नगर, गाजियाबाद में द‍िनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात को द‍िल्‍ली पुल‍िस ने सुलझा लिया है. इस मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एवं क‍िडनैप‍िंग सेल ने वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड शूटर को द‍िल्‍ली के जगतपुरी इलाके से ग‍िरफ्तार क‍िया है. आरोपी की पहचान विनीत मलिक (42) के रूप में की गई है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बुधवार को बताया क‍ि आरोपी विनीत मलिक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखता है. 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, मुराद नगर, गाजियाबाद में काम करता था. उसने कबूल क‍िया क‍ि उसने लाखन सिंह नामक शख्‍स की हत्‍या कर दी थी. क्योंकि लाखन सिंह उसकी भतीजी को काफी समय से परेशान कर रहा था. इसलिए उसने पांच जून को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर यूपी के मेरठ में लखन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस मर्डर मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में 8 जून को आईपीसी की धारा 302/364 के तहत मामला दर्ज क‍िया गया और यूपी पुल‍िस आरोपी की तलाश में जुट गई. मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच भी आरोपी की धरपकड़ के लिए जुटी हुई थी. जांच के दौरान पता चला था क‍ि आरोपी द‍िल्‍ली में कहीं छ‍िपा हुआ है. पुल‍िस की पकड़ से बचने के ल‍िए वो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.

यह भी पढ़ें-जीटीबी अस्पताल गोलीकांड का मास्टरमाइंड 'समीर उर्फ बाबा' साथी के साथ ऋषिकेश से गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी को पकड़ने के ल‍िए एसीपी/एईकेसी सुशील कुमार और इंस्‍पेक्‍टर सुरेंद्र स‍िंह की देखरेख में टीम का गठन क‍िया गया. टीम ने आरोपी के बारे में अहम जानकारी इकट्ठा की और मुखब‍िरों को सक्र‍िय क‍िया. साथ ही टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस के जर‍िए उसकी पता लगाने का प्रयास क‍िया गया. इस दौरान पता चला क‍ि आरोपी द‍िल्‍ली के जगतपुरी इलाके में रह रहा है. इसके बाद पुल‍िस ने ट्रैप लगाकर व‍िनीत मल‍िक को जगतपुरी, रेडलाइट के पास से दबोचा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के कारोबारी से धोखाधड़ी करने का आरोपी कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details