नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुराद नगर, गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एवं किडनैपिंग सेल ने वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड शूटर को दिल्ली के जगतपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विनीत मलिक (42) के रूप में की गई है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बुधवार को बताया कि आरोपी विनीत मलिक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, मुराद नगर, गाजियाबाद में काम करता था. उसने कबूल किया कि उसने लाखन सिंह नामक शख्स की हत्या कर दी थी. क्योंकि लाखन सिंह उसकी भतीजी को काफी समय से परेशान कर रहा था. इसलिए उसने पांच जून को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर यूपी के मेरठ में लखन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस मर्डर मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में 8 जून को आईपीसी की धारा 302/364 के तहत मामला दर्ज किया गया और यूपी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी आरोपी की धरपकड़ के लिए जुटी हुई थी. जांच के दौरान पता चला था कि आरोपी दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था.