नई दिल्ली:दिल्ली के 1700 से अधिक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. सभी स्कूलों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर एडमिशन संबंधी जानकारियां और फॉर्म अपलोड कर दी है. नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिल रहे हैं. अभिभावक जिन-जिन स्कूलों में दाखिला चाहते हैं, उनके फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है. चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी होगी. दूसरी सूची 3 फरवरी, 2025 को जारी होगी और 14 मार्च, 2025 को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी. वहीं, 3 जनवरी 2025 को ओपन सीट्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी अपलोड की जाएगी. इसके अलावा 18-27 जनवरी, 2025 को अभिभावकों की शिकायत या आपत्ति समाधान का समय दिया गया है.
कई स्कूलों में फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से भरे जायेंगे. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, दाखिले में केवल 75 प्रतिशत सीटें होंगी. वहीं, 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग श्रेणी (CWSN) के लिए है. स्कूलों की ओर से अभिभावकों को प्रवेश पंजीकरण फॉर्म 25 रुपए में मिलेगा. जिन बच्चों का दाखिला सुनिश्चित हो जायेगा, उनकी लिस्ट स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी.
दाखिला संबंधी जरूरी तिथियां:
- फॉर्म उपलब्ध होने की तारीख: 28 नवंबर, 2024
- आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर, 2024
- ओपन सीट्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी अपलोड करने की तारीख: 3 जनवरी, 2025
- ओपन सीट्स के तहत दाखिले के लिए छात्रों के अंकों के अपलोड की तारीख: 10 जनवरी, 2025
- चयनित छात्रों की पहली सूची जारी करने की तारीख: 17 जनवरी, 2025
- अभिभावकों की शिकायत या आपत्ति समाधान की तारीख: 18-27 जनवरी, 2025
- चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी होगी: 3 फरवरी, 2025
- दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख: 14 मार्च, 2025