दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज से नर्सरी दाखिला के लिए आवेदन शुरू, जानिए एडमिशन क्राइटेरिया

-दिल्ली में नर्सरी दाखिला के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू -डिस्टेंस क्राइटेरिया को मिलेंगे सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स

दिल्ली में नर्सरी दाखिला के लिए आवेदन शुरू
दिल्ली में नर्सरी दाखिला के लिए आवेदन शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली के 1700 से अधिक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में गुरुवार से दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. सभी स्कूलों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर एडमिशन संबंधी जानकारियां और फॉर्म अपलोड कर दी है. नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिल रहे हैं. अभिभावक जिन-जिन स्कूलों में दाखिला चाहते हैं, उनके फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है. चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी होगी. दूसरी सूची 3 फरवरी, 2025 को जारी होगी और 14 मार्च, 2025 को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी. वहीं, 3 जनवरी 2025 को ओपन सीट्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी अपलोड की जाएगी. इसके अलावा 18-27 जनवरी, 2025 को अभिभावकों की शिकायत या आपत्ति समाधान का समय दिया गया है.

कई स्कूलों में फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से भरे जायेंगे. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, दाखिले में केवल 75 प्रतिशत सीटें होंगी. वहीं, 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग श्रेणी (CWSN) के लिए है. स्कूलों की ओर से अभिभावकों को प्रवेश पंजीकरण फॉर्म 25 रुपए में मिलेगा. जिन बच्चों का दाखिला सुनिश्चित हो जायेगा, उनकी लिस्ट स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी.

दाखिला संबंधी जरूरी तिथियां:

  • फॉर्म उपलब्ध होने की तारीख: 28 नवंबर, 2024
  • आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर, 2024
  • ओपन सीट्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी अपलोड करने की तारीख: 3 जनवरी, 2025
  • ओपन सीट्स के तहत दाखिले के लिए छात्रों के अंकों के अपलोड की तारीख: 10 जनवरी, 2025
  • चयनित छात्रों की पहली सूची जारी करने की तारीख: 17 जनवरी, 2025
  • अभिभावकों की शिकायत या आपत्ति समाधान की तारीख: 18-27 जनवरी, 2025
  • चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी होगी: 3 फरवरी, 2025
  • दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख: 14 मार्च, 2025

स्कूलों में दाखिला 100 पॉइंट्स के आधार पर होगा. इसमें पॉइंट्स स्कूल से घर की दूरी, सिबलिंग, अलमनाई, सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड के आधार पर होगा. स्कूल को निर्देशित किया है कि वह लॉटरी में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए इसे अभिभावकों की उपस्थिति में ही निकालें. लॉटरी निकालने की सूचना अभिभावकों को दो दिन पहले देनी होगी. स्कूल लॉटरी की वीडियोग्राफी करेंगे और बॉक्स में पर्चियों को डालने से पहले अभिभावकों को दिखाया जाएगा.

दाखिला संबंधी जरूरी दस्तावेज:एडमिशन के लिए फॉर्म के साथ साथ पेरेंट्स और बच्चे के कुछ मुख्य डाक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे. जो सभी पहले से होने चाहिए.

  • विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र
  • अभिभावकों का आधार कार्ड
  • माता-पिता के नाम पर राशन कार्ड
  • अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड
  • बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
  • छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)

दाखिले के लिए तय उम्र सीमा:नर्सरी से पहली कक्षा तक के दाखिले में उम्र सीमा भी जरूरी फैक्टर है. इस बार नर्सरी दाखिले के लिए बच्चे की उम्र तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम होने चाहिए (31 मार्च, 2025 तक). वहीं, केजी एडमिशन के बच्चे की उम्र चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक) होनी चाहिए. पहली कक्षा में दाखिले के लिए उम्र पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक) होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :

  1. दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
  2. प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और KG की EWS व DG कैटेगरी की सीटों पर दाखिले की दौड़ आज से, शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
  3. नर्सरी में दाखिले के लिए पूरे नहीं हैं बच्चे के दस्तावेज तो न हों परेशान, मिलेगा 30 दिन का समय
  4. नर्सरी दाखिला: निजी स्कूलों ने जारी की दाखिले की दूसरी सूची, इन दस्तावेजों से होगा दाखिला
  5. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए जानिए- ये जरूरी बातें
  6. नर्सरी दाखिला: दिल्ली स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, जानें अभिभावकों ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details