दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में भीषण गर्मी, जानिए कब बन सकते हैं बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जताया अनुमान - delhi weather update - DELHI WEATHER UPDATE

Delhi weather update: दिल्ली में आईएमडी ने हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यह बताया है कि दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं
दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शनिवार को चली तेज हवाओं के बाद लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली, लेकिन रविवार सुबह मौसम गर्म रहा. आज सोमवार को भी मौसम गर्म रहेगा. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे पहले शनिवार को नरेला सबसे गर्म इलाका रहा, जहां तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ में 43.4 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 43.9 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बुधवार तक दिल्ली में लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश पर क्या है अपडेट:भारतमौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,एक हफ्ते के बाद बारिश के आसार बन सकते हैं. हालांकि अभी मौसम विभाग ने गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं दिए हैं. हालांकि विभाग की तरफ से गर्मी के बीच हल्की धूप और बादल छाए रहने की बात कही गई है.

हो सकती है तापमान में वृद्धि:वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद में 31 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 31 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 31 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि रविवार से एक बार फिर अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है, जो कि अधिकतम 43 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान हवा 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

जानें एक्यूआई की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 7:00 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 189 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 186, गुरुग्राम में 189, गाजियाबाद 197, ग्रेटर नोएडा में 220 और नोएडा में एक्यूआई 187 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें चांदनी चौक में सबसे अधिक 328 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं शादीपुर में 293, पटपड़गंज में 205, जहांगीरपुरी में 256, विवेक बिहार में 203, मुंडका में 209, आनंद विहार में 222 और दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 201 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 18 हजार में पेट्रोल स्कूटर को बना दिया इलेक्ट्रिक, 3 घंटे में होता है फुल चार्ज

इन इलाकों में बाकी के मुकाबले एक्यूआई कम:इसके अलावा अलीपुर में 165, एनएसआईटी द्वारका में 200, डीटीयू में 150, डीटीयू में 140, सिरी फोर्ट में 170, मंदिर मार्ग 136, आरके पुरम में 170, पंजाबी बाग में 169, नॉर्थ कैंपस डीयू में 147, पूसा में 153, आईजीआई एयरपोर्ट में 134, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 156, नेहरू नगर में 155, द्वारका सेक्टर 8 में 192, अशोक विहार में 144, सोनिया विहार में 165, रोहिणी में 178, नजफगढ़ में 184, नरेला में 185, वजीरपुर में 153, बवाना में 185, लोधी रोड में 105, बुराड़ी क्रॉसिंग में 176 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 108 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-जनपथ के दुकानदारों को मौसम के सही होने के इंतजार, भीषण गर्मी की वजह से बाजार में नहीं आ रहे ग्राहक

Last Updated : Jun 10, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details