नई दिल्ली:दिल्ली और एनसीआर के मौसम में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुनगुनी धूप और तेज हवा ने प्रदूषण में कमी लाई है, लेकिन तापमान में भी गिरावट आ रही है. वर्तमान समय में अधिकतम तापमान 27.66 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे मौसम अब धीरे-धीरे सर्द होने लगा है, जो कि आम लोगों के लिए राहत की बात है.
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि सुबह स्मॉग एवं हल्का कोहरा रहने की संभावना है. रात के समय भी यही स्थिति बरकरार रहेगी. हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.68 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.05 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यह तापमान सामान्य से थोड़ा कम है.
दरअसल, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का यह दौर न केवल वहां की जलवायु को प्रभावित कर रहा है, बल्कि इसके परिणाम स्वरूप दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के मौसम में भी बदलाव आ रहा है. बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है, जिससे अन्य राज्यों का मौसम भी ठंडा हो रहा है.
यह भी पढ़ें-GRAP के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए गोपाल राय ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, की ये अपील