दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली NCR में बढ़ने लगी है ठंड, वायु की गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार - DELHI WEATHER AND AQI

दिल्ली में बना हुआ है उतार-चढ़ाव वाला मौसम. दिल्ली-NCR में वायु की गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार, आज साफ रहेगा मौसम.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2024, 8:27 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली और एनसीआर के मौसम में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुनगुनी धूप और तेज हवा ने प्रदूषण में कमी लाई है, लेकिन तापमान में भी गिरावट आ रही है. वर्तमान समय में अधिकतम तापमान 27.66 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे मौसम अब धीरे-धीरे सर्द होने लगा है, जो कि आम लोगों के लिए राहत की बात है.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि सुबह स्मॉग एवं हल्का कोहरा रहने की संभावना है. रात के समय भी यही स्थिति बरकरार रहेगी. हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.68 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.05 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यह तापमान सामान्य से थोड़ा कम है.

दरअसल, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का यह दौर न केवल वहां की जलवायु को प्रभावित कर रहा है, बल्कि इसके परिणाम स्वरूप दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के मौसम में भी बदलाव आ रहा है. बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है, जिससे अन्य राज्यों का मौसम भी ठंडा हो रहा है.

यह भी पढ़ें-GRAP के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए गोपाल राय ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, की ये अपील

दिल्ली NCR का AQI:वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7:05 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 278 अंक पर था. दिल्ली के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न शहरों में भी खराब वायु गुणवत्ता देखी जा रही है. फरीदाबाद में AQI 231, गुरुग्राम में 206, गाजियाबाद में 196, ग्रेटर नोएडा में 200, और नोएडा में 203 अंक दर्ज किए गए हैं.

उच्च AQI स्तर वाले क्षेत्र:दिल्ली के कई इलाकों में AQI स्तर बेहद चिंताजनक है। राजधानी के 14 स्थानों पर AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच दर्ज किया गया है. जैसे अलीपुर में 305, आनंद विहार में 334, अशोक विहार में 311, और शादीपुर में 346 अंक हैं. ये आंकड़े कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वायु प्रदूषण का संकेत देते हैं, जिससे सांस लेने में मुश्किल हो सकती है.

राजधानी दिल्ली के 23 इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 300 के बीच पहुंच गया है. आया नगर में 234, बुराड़ी क्रॉसिंग में 294, चांदनी चौक में 246, और आईजीआई एयरपोर्ट में AQI 261 अंक दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट, कई इलाकों में आज भी AQI 400 पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details