Ratlam Mandsaur Route Facilities:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एमपी और राजस्थान से गुजर रहे कई हिस्सों पर यातायात शुरू हुए करीब 1 साल बीत चुका है. इस एक्सप्रेस-वे के 269 किलोमीटर के रूट पर रेस्ट एरिया, फूड कोर्ट और फ्यूल स्टेशन की व्यवस्था अब तक शुरू नहीं हो पाई है लेकिन अब जल्दी ही रतलाम जिले के जावरा और मंदसौर जिले के गरोठ के पास रेस्ट एरिया, फ्यूल स्टेशन और रेस्टोरेंट की सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है. जिसके बाद दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले यात्री दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के सफर का आनंद और अधिक सुगमता के साथ ले सकेंगे.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मिलेंगी सुविधाएं
मध्य प्रदेश के पूरे और राजस्थान के अधिकांश हिस्से पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर शुरू हो चुका है. बीते दिनों निमथुर इंटरचेंज से चेचट तक भी एक्सप्रेस वे पर यातायात शुरू कर दिया गया है. इस प्रकार अब कोटा के समीप चेचट से झाबुआ के थांदला तक इस एक्सप्रेस-वे पर 269 किलो मीटर का रूट चालू हो चुका है. इस रूट पर अब यात्रियों को फ्यूल स्टेशन, रेस्टोरेंट और अन्य फैसिलिटी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
'साल के अंत तक मिलेंगी सभी सुविधाएं'
एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटीदारने बताया कि "दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग जगह पर बनाए गए रेस्ट एरिया में फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन एवं अन्य फैसिलिटी उपलब्ध करवाने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है. रतलाम के जावरा और गरोठ में फूड कोर्ट एवं रेस्टोरेंट ऑपरेशनल हो चुके हैं. वहीं महीने के अंत तक फ्यूल स्टेशन भी शुरू हो जाएंगे. साल के अंत तक रेस्ट एरिया में लगभग सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी. जिससे यात्रियों को सफर में और अधिक सुगमता होगी."
इंटरचेंज की मदद से करें आसान सफर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले अधिकांश लोगों को अब तक यह नहीं पता है कि इस एक्सप्रेस-वे पर कहां से कहां तक की यात्रा सुगमता पूर्वक की जा सकती है. इंटरचेंज और स्टेट हाईवे के रोड का इस्तेमाल कर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लंबा और आरामदायक सफर पूरा किया जा सकता है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का पूरा रूट शुरू होने में अभी और समय लग सकता है. लेकिन जितना रूट वर्तमान में ऑपरेशन में है उस पर साल के अंत तक सभी आवश्यक सुविधाएं मिलने जा रही हैं.
कहां-कहां से कर सकते हैं इंटरचेंज
एनएचएआई के पीआईयू रतलाम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदारने बताया कि "यदि आप दिल्ली से मुंबई की तरफ यात्रा कर रहे हैं तो दिल्ली से सवाई माधोपुर तक एक्सप्रेस-वे पर बिना रुके आया जा सकता है. जिसके बाद डिटूर से अन्य मार्ग का प्रयोग कर लबान टाउन से पुनः एक्सप्रेस वे पर चल सकते हैं. कोटा के पास गोपालपुरा तक आने के बाद झालावाड़ फोरलेन का इस्तेमाल कर मोढ़क की तरफ आते हुए पुनः चेचट से थांदला तक का सफर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर कर सकते हैं. इसके बाद एक बार फिर अन्य मार्ग का इस्तेमाल गोधरा के पास फिर से एक्सप्रेस-वे पर आ सकते हैं. इसके बाद भरूच तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात चालू है. भरुंच से सूरत तक भी एक्सप्रेस-वे पर सफर इंटरचेंज का इस्तेमाल कर किया जा सकता है."