राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में पहली बारिश में खुली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की पोल, केंद्रीय मंत्री ने दी ये सफाई - Expressway Exposed In First Rain

Expressway Exposed In First Rain, दौसा में इस बार अच्छी बारिश हुई, लेकिन इस बारिश की वजह से कहीं खुशी तो गम जैसे हालात हैं. एक जिले के किसान बारिश से खुश नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर पहली बारिश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की पोल खुल गई. इस पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सफाई दी और उन्होंने कहा कि सड़क को भी मेंटेनेंस की जरूरत होती है.

Expressway Exposed In First Rain
खुली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की पोल (ETV BHARAT Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 5:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा (ETV BHARAT Dausa)

दौसा :जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को शुरू हुए करीब दो साल पूरे होने को है. जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में था, तब खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका जायजा लेने के लिए दौसा आए थे. साथ ही गडकरी ने एनएचएआई अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए थे. इतना ही नहीं वो खुद बस और गाड़ी में बैठकर इसका निरीक्षण किए थे. वहीं, बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा आए और उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जनता को समर्पित किया था. उस वक्त दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को सपनों का एक्सप्रेस-वे कहा जाता था. साथ ही इसके सबसे सुरक्षित होने का दावा किया गया था, क्योंकि इसका निर्माण जर्मन तकनीकी से किया गया था.

उद्घाटन के साथ शुरू हुआ हादसों का सिलसिला :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के मात्र कुछ ही दिनों बाद इस एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सफर शुरू हो गया था, जो आज तक जारी है. इसके चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे अब महज सिर्फ खतरों का एक्सप्रेस-वे बनकर रह गया है. एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद यहां लगातार दुघटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते इन हादसों में अब तक सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

पहली बारिश में खुली एक्सप्रेस-वे की पोल (ETV BHARAT Dausa)

इसे भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा का सीएम ममता पर बड़ा प्रहार, कहा- महिला डॉक्टर से दरिंदगी को सुसाइड घोषित करना चाहती थीं दीदी - Harsh Malhotra Attack On CM Mamta

पहली बारिश में ही धाराशाई हुआ एक्सप्रेस-वे :वहीं, इस एक्सप्रेस-वे को लेकर एनएचएआई के अधिकारी भी सुरक्षा के दावे करते नजर आते हैं, लेकिन ये एक्सप्रेस-वे सीजन की पहली बारिश में ही धाराशाई हो गया. इसके चलते एनएचएआई के दावे भी फैल साबित हो गए. पिछले कुछ दिनों से जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, इस बारिश की वजह से एक्सप्रेस-वे पर कई जगहों पर गड्ढे पड़ गए हैं. साथ ही कई जगह मिट्टी बह जाने से पटरियां टूट गई है. इससे एक्सप्रेस-वे पर हादसे की संभावना बढ़ गई है.

मंत्री ने कही ये बड़ी बात :वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसे और बारिश के चलते धाराशाई हुए एक्सप्रेस-वे के सवाल को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि रोड पर जब गाड़ी चलती है तो उसके मेंटेनेंस की जरूरत होती है. इसके लिए हमारा मंत्रालय पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है. अपेक्षित बारिश के कारण कुछ जगहों पर परेशानी जरूर आई है, लेकिन उन्हें समय रहते दुरुस्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -दौसा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, हादसे में खलासी की मौत, चालक की स्थिति नाजुक - Road Accident In Dausa

केंद्रीय मंत्री मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में 55 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बनकर तैयार हुए हैं. 2014 से पहले 65 सालों में कुल 90 हजार किलोमीटर हाइवे बना था. आज देश में एक लाख 46 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे है. उन्होंने बताया कि 2014 से पहले 12 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से नेशनल हाइवे बना करते थे, लेकिन आज 30 किलोमीटर प्रतिदिन की गति से नेशनल हाइवे बन रहे हैं.

55 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे 8 नेशनल हाइवे : इस दौरान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही कैबिनेट की बैठक में देश में 55 हजार करोड़ की लागत से 8 बड़े नेशनल हाइवे बनाने को मंजूरी मिली है. वहीं, इस रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के लिए इस बार के बजट में 2 लाख, 76 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details