नई दिल्ली:दिल्ली के बेगम पुर इलाके के एक गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. आटा गूंथने वाली मशीन के पट्टे में फंसकर एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोमोज की दुकान पर काम करते समय युवती के धड़ का ऊपरी हिस्सा मशीन में जा घुसा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दुकान सील कर दिया है. वहीं परिजनों को इसकी खबर मिलते ही कोहराम मच गया.
मृतका की महज 15 साल के करीब थी. जानकारी के अनुसार नाबालिग बेगम पुर के नवीन विहार में एक मोमोज की दुकान में मशीन से आटा गूथने का काम करती थी. वह रोज की तरह मंगलवार को भी काम पर गई थी, लेकिन शाम के समय दुकानदार ने अचानक परिजन को सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने देखा कि युवती के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से मशीन में फंस गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के कंझावला इलाके में फायरिंग, तीन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती