नई दिल्ली:26 जनवरी के दिन दिल्ली मेट्रो का संचालन सुबह 4 बजे शुरू होगा. इसके अलावा, जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उनको मुफ्त सेवा दी जाएगी. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुई 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी.
सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. इसके बाद सभी सेवाएं अन्य दिनों की तरह सामान्य समय पर चलेंगी. इसके अलावा, जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उनके लिए एक विशेष कूपन जारी किए जायेंगे. इस कूपनों को दिखा कर यात्री मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. जो यात्री कूपन से यात्रा करेंगे वह दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से ही बाहर निकल सकते हैं.