नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में चल रहे निर्माण कार्य में बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलबंगश मेट्रो स्टेशन के समीप मैजेंटा लाइन पर ट्विन टनल बनाने का काम पूरा हो गया. दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में सबसे लंबा तीन किलोमीटर का यह ट्विन टनल भूमि और सृष्टि नामक दो अलग-अलग टनल बोरिंग मशीन के जरिए पूरा हुआ है.
पुलबंगश से जोड़ने वाली जुड़वां सुरंगों का निर्माण पूरा: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि आज मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण कार्य के तहत पहली जुड़वां सुरंगों का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. दो सुरंग खोदने वाली मशीनें (टीबीएम), भूमि और सृष्टि, पुलबंगश मेट्रो स्टेशन पर एक साथ बाहर निकली हैं. जिससे जनकपुरी पश्चिम - आर के आश्रम कॉरिडोर (मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन) पर डेरावल नगर को पुलबंगश से जोड़ने वाली 3 किमी लंबी जुड़वां सुरंगों का निर्माण पूरा हो गया. इस मौके पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र और डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार व अन्य मेट्रो अधिकारी मौजूद थे.
टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण: उन्होंने बताया कि यह उन दुर्लभ अवसरों में से एक है, जब दो टीबीएम समानांतर सुरंगों को खोदने के बाद एक साथ बाहर निकला. यह सुरंग बनाने की एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इंजीनियरों को दो समानांतर मशीनों की गतिविधि पर सावधानीपूर्वक निगरानी रखनी होती है. दोनों टीबीएम को लगभग 14 महीने से अधिक समय में आज पुलबंगश मेट्रो स्टेशन पर सफलतापूर्वक पार कर लिया गया. दोनों टीबीएम के जरिए औसतन प्रतिदिन 8.2 मीटर का टनल का निर्माण कार्य हो रहा था. इसके जरिये करीब 3 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाया गया है.