दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ने CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी, जानें छात्र-छात्राओं को क्या-क्या मिलेगा फायदा - DELHI METRO ISSUED TRAVEL ADVISORY

दिल्ली मेट्रो 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों की तलाशी और टिकटिंग में प्राथमिकता देगी.

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी
CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 6:31 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो यात्रा का सबसे सुगम माध्यम है. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) लगातार नए-नए प्रयास करते रहता है. ऐसे में अब 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं को लेकर डीएमआरसी ने कुछ नए कदम उठाए हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ने राजधानी में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों छात्र-छात्राओं और हजारों स्कूल कर्मचारियों को सुगम और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की बात कही है. सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी, इसलिए डीएमआरसी ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधाओं को लागू किया है.

छात्रों के लिए जरूरी जानकारी:

  • सीबीएसई एडमिट कार्ड लेकर आने वाले छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी.
  • टिकट ऑफिस मशीन (TOM) और कस्टमर केयर (CC) केंद्रों पर टिकट खरीदते समय अपने एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
  • डीएमआरसी के कर्मचारियों ने स्कूलों का दौरा किया, प्रिंसिपलों से बातचीत की और उन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और छात्रों के लिए उपलब्ध सहायता के बारे में जानकारी दी.
  • डीएमआरसी ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि छात्रों को आसान टिकट बुकिंग के लिए QR कोड के साथ नजदीकी मेट्रो स्टेशन का विवरण प्रदान करने वाले पोस्टर दें, ताकि छात्रों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में सहायता मिल सके.
  • मेट्रो स्टेशनों पर इंपॉर्टेंट सेंट्रलाइज्ड अनाउंसमेंट किए जाएंगे.
  • डीएमआरसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर परीक्षा केंद्रों के नजदीकी मेट्रो स्टेशन की संपूर्ण जानकारी होंगी.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी है. वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट (www.delhimetrorail.com) और डीएमआरसी मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0 मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. CBSE Date Sheet 2025: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट्स, यहां देखें पूरा शेड्यूल
  2. Delhi: CBSE ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें, जानिए कब से होगी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details