नई दिल्ली:निगम जोन चुनाव के बाद बीजेपी का स्टैंडिंग कमेटी में सदस्यों का आंकड़ा 9 हो गया है, जबकि आम आदमी पार्टी के पास अभी मेंबर की संख्या 8 ही है. निगम सदन में संख्या बल के आधार पर अगर आप पार्टी को चुनाव में एक और सदस्य मिल जाता है तो सदस्यों का आंकड़ा 9 हो जाएगा. माना जा रहा है कि निगम सदन से चुना जाने वाला सदस्य आम आदमी पार्टी के खाते में ही जा सकता है. निगम सूत्रों का मानना है कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संबंधी अधिसूचना 15 सितंबर के बाद कभी भी जारी की जा सकती है.
हालांकि, इससे पहले 18 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी के लिए सदन से एक सदस्य का चुना जाना जरूरी है. इस सदस्य पर चुनाव बीजेपी पार्षद कमलजीत सेहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने की वजह से होना है. निगम सदन से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पास स्टैंडिंग कमेटी में सदन से 3-3 सदस्य चुने गये थे लेकिन कमलजीत सेहरावत के सांसद बनने के बाद बीजेपी की एक सीट स्टैंडिंग कमेटी में कम हो गई. अब इस रिक्त सीट पर अब सदन से एक सदस्य का चुनाव करवाया जाना बाकी है. इसके बाद ही स्टैंडिंग कमेटी के 18 सदस्य पूरे हो सकेंगे और कमेटी का गठन किया जा सकेगा.
सदन से एक सदस्य का चुनाव स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव से पहले करवाया जाना जरूरी है. इसके लिए आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से जुट गई है कि उसका स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जा हो. वहीं, भाजपा भी निगम की सबसे पावरफुल मानी जाने वाली स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जा करने को लेकर पूरे जोड़-तोड़ में जुटी है. सदन में बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं होने के चलते जहां एक सदस्य आम आदमी पार्टी से चुने जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस की तरफ से भी अहम रोल निभाया जा सकता है. बात अगर वार्ड कमेटियों के चुनाव की करें तो इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को ही समर्थन दिया था.
बीजेपी के पास स्टैंडिंग कमेटी में सदस्यों की संख्या 9:बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन के लिए चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान होना बाकी है. मौजूदा स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के पास स्टैंडिंग कमेटी में 9 सदस्य हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पास अभी केवल 8 सदस्य हैं. सदन से एक सदस्य के चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी को एक और सदस्य स्टैंडिंग कमेटी में मिलने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है.