दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में खुली हैं मांस की अवैध दुकानें, होगा एक्शन...! मेयर शैली ओबरॉय ने सर्वे करने के दिए निर्देश - Shelly Oberoi councilors meeting

Shelly Oberoi councilors meeting: राजधानी में मेयर शैली ओबरॉय ने पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक में मांस की अवैध दुकानों, कूड़े उठाने को लेकर समस्या व अन्य मुद्दों पर बैठक की. उन्होंने कहा कि अधिकारी और पार्षद समन्वय के साथ काम करें. पढ़ें पूरी खबर..

मेयर शैली ओबरॉय
मेयर शैली ओबरॉय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सेंट्रल जोन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए निगम पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की. इस बैठक में उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और नागरिकों से संबंधित समस्याओं के विषय में जानकारी ली. इस अवसर पर क्षेत्रीय उपायुक्त एंजेल भाटी और अन्य वरिष्ठ जोनल अधिकारी भी उपस्थित रहे.

पार्षदों ने मेयर को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जैतपुर में स्थानीय पार्षद ने मांस की अवैध दुकानों की बढ़ती हुई संख्या की समस्या से मेयर को अवगत कराया. वहीं मेयर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि मांस की अवैध दुकानों का सर्वे करें और इन दुकानों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें. साथ ही अधिकारियों को आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के प्रयास करने के भी निर्देश दिए.

जोन के अधिकतर पार्षदों ने कूड़े उठाने वाले ऑटो टिपरों की संख्या कम होने की भी शिकायत की. उन्होंने कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस संबंध में मेयर ने कहा कि वह सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि जोन की सफाई व्यवस्था में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: मेयर ने दिवंगत स्वच्छता सैनिक की पत्नी को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा

इसके अलावा मेयर ने पार्कों की रखरखाव संबंधी शिकायत पर कहा कि सभी वार्डों में जरूरत के मुताबिक मालियों की तैनाती की जाए, ताकि पार्कों का सही तरीके से रखरखाव किया जा सके. इसके अलावा मेयर ने डार्क स्पॉट की पहचान कर वहां स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. साफ सफाई के मुद्दे पर कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारी पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर काम करें लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा सके.

यह भी पढ़ें-भलस्वा लैंडफिल साइट से 30 लाख टन कचरे का होगा निस्तारण: डॉ. शैली ओबरॉय

Last Updated : Aug 30, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details