नई दिल्ली:मेयर चुनाव को लेकर भाजपा पार्षदों के हंगामे के बीच शुरू हूई सदन की कार्रवाई में मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने नए मेयर के चुनाव का ऐलान कर दिया है. मेयर ने कहा की नवंबर में होने वाली बैठक में नए मेयर का चुनाव होगा. दरअसल दिल्ली नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले मेयर चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया था.
भारी हंगामे के बीच पहुंची मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने निगम की कार्रवाई शुरू की. पार्षदों को शांत होने को कहा, लेकिन भाजपा पार्षद नहीं माने और नए मेयर का चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. इस बीच मेयर ने नवंबर में मेयर चुनाव कराने की बात कही और एजेंडा पास करके सदन की कार्रवाही को स्थगित कर दिया.
इस से पहले भाजपा पार्षदों ने मेयर चुनाव कराने की मांग की थी. इसी को लेकर दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक शुरू होने से पहले भाजपा पार्षदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया था. पोस्टर व बैनर लेकर पहुंचे भाजपा पार्षदों ने अरविंद केजरीवाल और मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा पार्षद दलित मेयर बनाने की मांग कर रहे थे. यहां तक की पार्षदों ने मेयर की कुर्सी पर भी दलित मेयर बैठाओ के पर्चे चिपका दिए थे.