नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अध्यक्ष वीके सक्सेना पूरी तरह से एक्शन मोड में है. ताजा मामला डीडीए के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर उपेक्षित रवैया अपनाने के मामले में इसके जिम्मेदार अधिकारी (सेक्रेटरी) को हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले एलजी ने तय समय सीमा के भीतर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले डीडीए के एक अन्य सीनियर आईएएस अधिकारी विकास सिंह को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया था.
LG ने हाल में पूर्वी दिल्ली स्थित डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया था और अगले दो माह के भीतर इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पूरी तरह से कायाकल्प करने की बता कही. उपराज्यपाल ने इस दौरान स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के रख-रखाव को लेकर भी चिंता जताई थी और इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी. इससे खफा होते हुए एलजी सक्सेना ने निर्देश दिए कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंचार्ज ऑफिसर्स को तुरंत हटा दिया जाए.
एलजी ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के रख-रखाव के प्रति उदासीन रवैया अपनाने और उपेक्षा को रेखांकित करते हुए यह भी कहा था कि यह स्टेडियम कभी राष्ट्रमंडल खेल-2010 में तीरंदाजी और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है. इसके गौरव को फिर से बहाल करने पर काम किया जाना चाहिए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां खिलाड़ियों के लिए एक टॉप लेवल स्पोर्ट्स क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक आत्मनिर्भर मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित हो.
यह भी पढ़ें-निर्माणाधीन 24 अस्पतालों की परियोजनाओं के लिए उपकरण, मशीनरी व मैन पावर की कोई योजना नहीं: उपराज्यपाल
LG सक्सेना ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गेट के पास एक प्रयोग में नहीं आने वाली बिल्डिंग को भी तुरंत डेवलप करने के निर्देश दिए और एक क्लब हाऊस के रूप में उसको पुनर्निर्मित करने को कहा है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को ओपन और डाइनिंग रेस्टोरेंट और रिक्रिएशन की सुविधा आदि उपलब्ध हो सकेगी. परिसर की बाउंड्री के साथ खाली पड़ी इस दो एकड़ जमीन पर टेंटेज और बैंक्वेट आदि डेवलप किया जाए ताकि पूर्वी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को एक खास खुली जगह की सुविधा मिल सके जहां पर लोग सामुदायिक समारोह का आयोजन कर सकेंगे. खेल सुविधाओं से अलग परिसर का यह हिस्सा परिसर में खेल गतिविधियों को बिना किसी परेशानी के बाहर के लोगों को सुविधा दे सकेगा. उनको अलग-अलग तरह की सुविधा यहां पर मिल सकेंगी.
उपराज्यपाल ने खिलाड़ियों से भी की बातचीतःएलजी ने इन दोनों प्रोजेक्ट को अगले दो माह के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही उपराज्यपाल ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनसे सुविधाओं को लेकर भी प्रतिक्रिया मांगी. खिलाड़ियों ने परिसर के पास आवास के संबंध में अपनी चिंता जताई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देखेंगे और जल्द समाधान करवाएंगे. इस संबंध में एलजी ने डीडीए अधिकारियों को पास के स्टार होटल के साथ तालमेल करने के निर्देश दिए हैं ताकि ट्रेनी एथलीट्स को बेस्ट श्रेणी की बोर्डिंग और आवास सुविधा सुनिश्चित की जा सकें.
ये भी पढ़ें:जानिए, कौन हैं IAS अधिकारी विकास सिंह जिस पर LG ने लिया बड़ा एक्शन