नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में नवनियुक्त युवाओं को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र सौंपे. विज्ञान भवन में आयोजित एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा समिति (डीएसएसएसबी) तथा यूपीएससी द्वारा चयनित कुल 702 लोगों को नियुक्ति दिया. उन्होंने कहा कि बड़े निर्णय लेने की बात आए तो निर्भीकता के साथ लें. डरकर कोई निर्णय न लें.
उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. एक मैकेनिक की और मैनेजर की कंपनी में बराबर की उपयोगिता है. आप अपने काम और पद को कभी छोटा न समझें. पिछले दो वर्षों में डीएसएसएसबी के माध्यम से 17 हजार और यूपीएससी के माध्यम से पांच हजार नियुक्तियां हुई हैं. खाली पदों को तेजी से भरने से हमारी सेवा में सुधार हुआ है.
एलजी ने आगे कहा, पिछले 10 वर्षों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुईं, उतनी पिछले दो वर्षों में हुई हैं. 20 हजार नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यह भी जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी. वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, अब आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. यह जिम्मेदारी जनता के हितों के लिए काम करने की है. सरकारी नौकरी पा लेना ही आपके सीखने का अंत नहीं है, आज से नई शुरुआत हुई है.