दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG ने 702 लोगों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 20 हजार खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द - VK SAXENA HANDED APPOINTMENT LETTER

- नवनियुक्त युवाओं को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नियुक्ति पत्र सौंपे -20 हजार नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हुई.

एलजी वीके सक्सेना नियुक्ति पत्र सौंपते हुए
एलजी वीके सक्सेना नियुक्ति पत्र सौंपते हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 8:53 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 10:58 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में नवनियुक्त युवाओं को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र सौंपे. विज्ञान भवन में आयोजित एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा समिति (डीएसएसएसबी) तथा यूपीएससी द्वारा चयनित कुल 702 लोगों को नियुक्ति दिया. उन्होंने कहा कि बड़े निर्णय लेने की बात आए तो निर्भीकता के साथ लें. डरकर कोई निर्णय न लें.

उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. एक मैकेनिक की और मैनेजर की कंपनी में बराबर की उपयोगिता है. आप अपने काम और पद को कभी छोटा न समझें. पिछले दो वर्षों में डीएसएसएसबी के माध्यम से 17 हजार और यूपीएससी के माध्यम से पांच हजार नियुक्तियां हुई हैं. खाली पदों को तेजी से भरने से हमारी सेवा में सुधार हुआ है.

एलजी ने आगे कहा, पिछले 10 वर्षों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुईं, उतनी पिछले दो वर्षों में हुई हैं. 20 हजार नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यह भी जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी. वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, अब आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. यह जिम्मेदारी जनता के हितों के लिए काम करने की है. सरकारी नौकरी पा लेना ही आपके सीखने का अंत नहीं है, आज से नई शुरुआत हुई है.

दो वर्षों में 22 हजार से अधिक लोगों की नियुक्ति:इस मौके पर दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि नवचयनित सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे. इनका चयन पारदर्शिता के तरीके से हुआ है. दिल्ली के लोग हमारी सेवा पर निर्भर हैं, यही हम सबको सुनिश्चित करना है. उपराज्यपाल के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में 22 हजार से अधिक लोगों में नियुक्ति पत्र दिया गया है. पहली बार फरवरी 2023 को इसी सभागार में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. आज सभागार में 702 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

दिल्ली सरकार के इन विभागों में हुई लोगों की नियुक्ति

  1. शिक्षा विभाग- 200
  2. योजना विभाग- 119
  3. प्रशिक्षण विभाग- 88
  4. डीटीसी- 30
  5. एनडीएमसी- 06
  6. एमसीडी- 02
  7. आईटी विभाग- 25
  8. स्वास्थ्य विभाग- 232

यह भी पढ़ें-IGDTUW के सातवें दीक्षांत समारोह में LG ने छात्राओं को किया सम्मानित, जानें टॉपर्स छात्राएं क्या बोलीं

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान, जानें केजरीवाल ने क्या कहा !

Last Updated : Nov 22, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details